-दीपक दुआ…
आगरा में संजय दत्त की निर्माणाधीन कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की प्रेस कांफ्रेंस में संजय, निर्माता संदीप सिंह और टी सीरिज़ के भूषण कुमार पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे जब अपनी नज़र संजू बाबा के जूतों पर गई। इन अजीब डिज़ाइन के जूतों का दीदार ज़रा आप भी कीजिए यहां क्लिक कर के। वैसे कहना पड़ेगा कि बाबा इस उम्र में भी स्टाइल मारने से नहीं चूकते। बता दें कि ‘भूमि’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं जो ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ बना चुके हैं।
‘भूमि’ की इस प्रेस कांफ्रेंस के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(फिल्म ‘भूमि’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.
© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.