• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-‘जुड़वा 2’-देख लीजिए नौ से बारह…

Deepak Dua by Deepak Dua
2017/09/29
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-‘जुड़वा 2’-देख लीजिए नौ से बारह…
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

1997 में आई सलमान खान वाली ‘जुड़वा’ (ज़्यादातर लोग इस शब्द को ‘जुड़वां’ बोलते हैं) की कहानी सब जानते हैं। एक परिवार में जन्मे दो जुड़वा लड़के पैदा होते ही विलेन की कारस्तानी से बिछड़ गए। एक स्ट्रीट स्मार्ट बना तो दूसरा सोफिस्टिकेटिड। पास-पास होते तो जो हरकत एक करता, दूसरे के साथ भी वैसा ही होने लगता। बड़े हुए तो इनकी जिंदगी में लड़कियां भी आईं और विलेन भी। नाचते-गाते, चूमते-चाटते, मारते-पीटते इन्होंने हमारा जम कर मनोरंजन किया था।

‘जुड़वा’ 1994 में आई नागार्जुन वाली तेलुगू फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का रीमेक थी। यह अलग बात है कि ‘हैलो ब्रदर’ 1992 में आई जैकी चान की फिल्म ‘ट्विन ड्रैगन्स’ की कॉपी थी। खैर, ‘जुड़वा’ के डायरेक्टर डेविड धवन अपनी उसी फिल्म की कहानी पर ‘जुड़वा 2’ लेकर आए हैं जिसमें नएपन के नाम पर आज के चमकते, चॉकलेटी चेहरे हैं, आपको हंसाने के लिए हिट फिल्मों के रेफरेंस से गढ़े गए सीन और संवाद हैं, लंदन की दिलकश लोकेशन है। बाकी, वे तमाम मसाले तो हैं ही जिन्हें अपनी फिल्मों में छिड़क कर डेविड धवन दर्शकों को ऐसा मनोरंजन परोसते आए हैं जो आपको तमाम फिक्र-चिंताएं भुला कर ढाई घंटे तक एक अलग ही दुनिया में ले जाता है।

ऐसी फिल्मों में स्क्रिप्ट और स्पीड पर ही खासा जोर रहता है। इस फिल्म में यूनुस सजावल की स्क्रिप्ट ने इंटरवल तक तो जम कर मोर्चा बांधे रखा लेकिन उसके बाद यह कहीं-कहीं ढीली और अतार्किक हुई तो साजिद-फरहद के संवादों ने उसे संभाल लिया। फिर डेविड ने रफ्तार कहीं कम नहीं होने दी और बचा-खुचा काम एडिटर ने संभाल लिया।

वरुण धवन ऐसी भूमिकाओं में जंचते आए हैं। पापा डेविड के ही साथ वह ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी मस्त फिल्म दे चुके हैं और इस बार भी उन्होंने वैसी ही रंगत बिखेरी है। बल्कि मैं तो यहां तक कहूंगा कि सलमान खान की गुड लुक्स और उनके छिछोरे किरदारों वाली इमेज को मौजूदा पीढ़ी के हीरोज़ में वरुण ही बेहतर संभाल सकते हैं और संभाल भी रहे हैं। ऐसी फिल्मों में हीरोइनों का मुख्य काम हीरो के साथ डांस-रोमांस करते हुए छोटे कपड़े पहन कर दर्शकों की आंखों को गर्माने का चांस देना होता है और तापसी पन्नू व जैक्लिन फर्नांडीज़ ने यह जिम्मा बखूबी निभाया है। सहयोगी भूमिकाओं में आए तमाम कलाकार भी उम्दा सहयोग दे गए। गाने फिल्म के मिजाज के मुताबिक चटपटे-मसालेदार हैं। हां, सलमान की एंट्री निराशाजनक रही।

इस किस्म की फिल्मों को देखते हुए दिमाग के तंतुओं को ज़ोर नहीं लगाना पड़ता। दिमाग को आराम देना हो, बेदिमाग चीजों को देख कर मिरगी न आती हो और मसालेदार मनोरंजन से परहेज न हो तो इसे देखने चले जाइए तीन से छह, छह से नौ या फिर नौ से बारह…!

अपनी रेटिंग-तीन स्टार

Release Date-29 September, 2017

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़।  ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: david dhawanJacqueline FernandezJudwaa 2 reviewrajpal yadavSalman Khantaapsee pannuupasana singhVarun Dhawanजुड़वा 2
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-काश यह ‘भूमि’ ज़मीन से जुड़ी होती

Next Post

रिव्यू-सपनों का दंगल है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

Related Posts

रिव्यू-अंधे पैसे और गंदे धंधे में उलझे ‘ब्लडी डैडी’
CineYatra

रिव्यू-अंधे पैसे और गंदे धंधे में उलझे ‘ब्लडी डैडी’

रिव्यू-कभी चल कर कभी रुक कर ‘मुंबईकर’
CineYatra

रिव्यू-कभी चल कर कभी रुक कर ‘मुंबईकर’

रिव्यू-फौजियों को हौले-से सलाम करती ‘फौजा’
CineYatra

रिव्यू-फौजियों को हौले-से सलाम करती ‘फौजा’

रिव्यू-‘ज़रा हटके’ एंटरटेंनिंग ‘ज़रा बचके’ बोरिंग
CineYatra

रिव्यू-‘ज़रा हटके’ एंटरटेंनिंग ‘ज़रा बचके’ बोरिंग

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
CineYatra

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’

Next Post
रिव्यू-सपनों का दंगल है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

रिव्यू-सपनों का दंगल है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.