‘फुकरे’ सीरिज़ की अभी तक आई दोनों फिल्मों में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह के साथ अली फज़ल भी रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों जारी हुए इस फिल्म के पोस्टरों में अली फज़ल की गैरमौजूदगी के बाद यह खबर उड़ रही थी कि अली को बाद में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। लेकिन अब खुद अली फज़ल की तरफ से यह बयान आया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अली कहते हैं, ‘सब लोग पूछ रहे है कि ‘फुकरे 3’ में इस बार ज़फर आएगा या नहीं? सॉरी दोस्तों, ज़फर इस बार ज़रा बिज़ी है। ज़फर भाई को कभी-कभी गुड्डू भैया भी बनना पड़ता है। लेकिन मैं आसपास ही रहूंगा लेकिन इस बार फिल्म में नहीं दिखूंगा। हालांकि मेरा बहुत मन था लेकिन मेरा शैड्यूल मुझे इजाज़त नहीं दे रहा था।’
गौरतलब है कि अली को अमेज़न की वेब-सीरिज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में गुड्डू भैया के किरदार में काफी पसंद किया जाता है और इसी साल इस सीरिज़ का तीसरा सीज़न रिलीज़ होना है जिसमें अपनी व्यस्तता के चलते वह ‘फुकरे 3’ में नहीं आ पाए। वैसे अंदर से एक खबर यह भी आ रही है कि अली ‘फुकरे 3’ में ज़रा देर के लिए दिख सकते हैं ताकि कहानी का तारतम्य बना रहे और इस फिल्म के अगले भाग में उनकी एंट्री आसान हो सके। वैसे बता दें कि ‘फुकरे 3’ के डायरेक्टर भी पहली दो फिल्मों वाले मृगदीप सिंह लांबा हैं और इसमें ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी भी होंगे व यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को रिलीज़ होगी।
-सिनेयात्रा