-दीपक दुआ…
भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ हर साल की तरह इस बार भी ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ देने जा रही हैं। इस गिल्ड के सदस्यों में देश भर से तमाम भाषाओं के फिल्म समीक्षक शामिल हैं। इस बार होने जा रहे अवार्ड्स के लिए साल 2023 में रिलीज़ हुई तमाम भाषाओं की ढेरों वेब-सीरिज़ को क्रिटिक्स की कई टीमों ने देखा और कई राउंड्स के बाद उनमें से चुनिंदा सीरिज़ को फाइनल में जगह मिली। अब इनमें से सर्वश्रेष्ठ को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा। मुमकिन है आप लोगों ने भी इनमें से कुछ सीरिज़ देखी हों। क्या लगता है आपको, इनमें से किसे कौन-सा अवार्ड मिलना चाहिए, ज़रा देखिए-
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरिज़–
1-दहाड़
2-फर्ज़ी
3-जुबली
4-कोहरा
5-ट्रायल बाय फायर
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक–
1-रीमा कागती और रुचिका ओबरॉय ‘दहाड़’ के लिए
2-विक्रमादित्य मोटवानी ‘जुबली’ के लिए
3-रणदीप झा ‘कोहरा’ के लिए
4-कोंकणा सेन शर्मा ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-प्रशांत नायर, रणदीप झा, अवनी देशपांडे ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ लेखन–
1-रीमा कागती, रितेश शाह, मानसी जैन, सुनयना कुमारी, करण शाह, चैतन्य चोपड़ा, ज़ोया अख्तर और सुमित अरोड़ा ‘दहाड़’ के लिए
2-अतुल सभरवाल ‘जुबली’ के लिए
3-गुंजित चोपड़ा, दिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा ‘कोहरा’ के लिए
4-कोंकणा सेन शर्मा और पूजा तोलानी ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-प्रशांत नायर और केविन लुपरचियो ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता–
1-विजय वर्मा ‘दहाड़’ के लिए
2-शाहिद कपूर ‘फर्ज़ी’ के लिए
3-सुविंदर विक्की ‘कोहरा’ के लिए
4-गगन देव रियार ‘स्कैम 2003-द तेल्गी स्टोरीः वॉल्यूम 2’ के लिए
5-के के मैनन ‘द रेलवे मैन’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री–
1-सोनाक्षी सिन्हा ‘दहाड़’ के लिए
2-वामिका गब्बी ‘जुबली’ के लिए
3-तिलोत्तमा शोम ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
4-करिश्मा तन्ना ‘स्कूप’ के लिए
5-राजश्री देशपांडे ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ सह–अभिनेता–
1-‘दहाड़’ के लिए गुलशन देवैया
2-‘फर्ज़ी’ के लिए विजय सेतुपति
3-‘जुबली’ के लिए सिद्धांत गुप्ता
4-‘कोहरा’ के लिए वरुण सोबती
5-अभय देओल ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ सह–अभिनेत्री–
1-ज़ोया मोरानी ‘दहाड़’ के लिए
2-अदिति राव हैदरी ‘जुबली’ के लिए
3-मोना सिंह ‘काला पानी’ के लिए
4-अमृता सुभाष ‘लस्ट स्टोरीज़ सीज़न-2 द मिरर’ के लिए
5-निमरत कौर ‘स्कूल ऑफ लाइज़’ के लिए
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)