-दीपक दुआ…
भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ हर साल की तरह इस बार भी ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ देने जा रही हैं। इस गिल्ड के सदस्यों में देश भर से तमाम भाषाओं के फिल्म समीक्षक शामिल हैं। इस बार होने जा रहे अवार्ड्स के लिए साल 2022 में रिलीज़ हुई तमाम भाषाओं की ढेरों वेब-सीरिज़ को क्रिटिक्स की कई टीमों ने देखा और कई राउंड्स के बाद उनमें से चुनिंदा सीरिज़ को फाइनल में जगह मिली। अब इनमें से सर्वश्रेष्ठ को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा। मुमकिन है आप लोगों ने भी इनमें से कुछ सीरिज़ देखी हों। क्या लगता है आपको, इनमें से किसे कौन-सा अवार्ड मिलना चाहिए, ज़रा देखिए-
बैस्ट सीरिज़-
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए कांटे की टक्कर है क्योंकि इन पांचों ही वेब-सीरिज़ को काफी सराहना मिली है। ये पांच सीरिज़ हैं-
‘दिल्ली क्राइम’ सीज़न-2
‘माई’
‘रॉकेट बॉयज़’
‘सुझल-द वोर्टेक्स’ (तमिल)
‘वधांधि-द फेबल ऑफ वेलोनी’ (तमिल)
बैस्ट एक्टर-
इस वर्ग में जिन पांच अभिनेताओं को नामांकित किया गया है वे हैं-
जयदीप अहलावत-‘ब्रोकन न्यूज़’
अविनाश तिवारी-‘खाकी-द बिहार चैप्टर’
जिम सरभ-‘रॉकेट बॉयज़’
नागराज मंजुले-‘अनपॉज़्ड-नया सफर’ (एपिसोड-वैकुंठ)
एस.जे. सूर्या-‘वधांधि-द फेबल ऑफ वेलोनी’ (तमिल)
बैस्ट एक्ट्रैस-
इस अवार्ड के लिए इनके बीच टक्कर होने जा रही है-
श्रिया पिलगांवकर-‘ब्रोकन न्यूज़’
हुमा कुरैशी-‘महारानी’ सीज़न-2
साक्षी तंवर-‘माई’
फातिमा सना शेख-‘मॉडर्न लव-मुंबई’ (एपिसोड-रात रानी)
गीतांजलि कुलकर्णी-‘अनपॉज़्ड-नया सफर’ (एपिसोड-वॉर रूम)
बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर-
इस पुरस्कार के लिए जिन पांच अभिनेताओं को फाइनल में जगह मिली है वे हैं-
अभिलाष थपलियाल-‘फाड़ू’
अमित सियाल-‘महारानी’ सीज़न-2
प्रशांत नारायणन-‘माई’
फैज़ल मलिक-‘पंचायत’ सीज़न-2
विवेक प्रसन्ना-‘वधांधि-द फेबल ऑफ वेलोनी’ (तमिल)
बैस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रैस-
इस पुरस्कार के लिए इन के बीच मुकाबला होगा-
तिलोत्तमा शोम-‘दिल्ली क्राइम’ सीज़न-2
सीमा पाहवा-‘जामतारा’ सीज़न-2
कनी कुश्रुति-‘महारानी’ सीज़न-2
यिओ यान यान-‘मॉडर्न लव-मुंबई’ (एपिसोड-मुंबई ड्रैगन)
श्रिया रेड्डी-‘सुझल-द वोर्टेक्स’ (तमिल)
बैस्ट राईटिंग-
वेब-सीरिज़ लिखने वालों के बीच जो टक्कर हो रही है उसमें ये लोग शामिल हैं-
मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप, विदित त्रिपाठी, एन्ज़िया मिर्ज़ा-‘दिल्ली क्राइम’ सीज़न-2
अतुल मोंगिया, तमाल सेन, अमिता व्यास, सृष्टि रिंदानी, विश्रुत सिंह-‘माई’
कौसर मुनीर, अभय पन्नू-‘रॉकेट बॉयज़’
पुष्कर-गायत्री-‘सुझल-द वोर्टेक्स’ (तमिल)
एंड्रियू लुइस-‘वधांधि-द फेबल ऑफ वेलोनी’ (तमिल)
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)