-दीपक दुआ…
मनीष पॉल से जब भी बात-मुलाकात होती है तो कई बातें नोटिस में आती हैं। पहली तो यह कि वह हर बार पूरी एनर्जी और जोश के साथ मिलते हैं और उनके इस मिलने में किसी किस्म का बनावटीपन नहीं झलकता। दूसरी बात यह कि उनकी बातों या व्यवहार में किसी तरह की अकड़ दिखाई नहीं देती। कह सकते हैं कि वह भले ही मशहूर हस्ती हों लेकिन उनके पांव पूरी तरह से ज़मीन पर टिके हुए हैं।
इस बार मनीष से हुई मुलाकात का कारण बना सोनी टी.वी. पर आने वाला शो ‘इंडियाज़ बैस्ट डांसर-सीज़न 2’ जिसके प्रचार के लिए मनीष इस शो के चार प्रतियोगियों के साथ दिल्ली आए हुए थे। नई दिल्ली के ली मैरीडियन होटल के उस हॉल में पहले इन चारों प्रतियोगियों ने अपने डांस के नमूने पेश किए जो न सिर्फ दिलकश थे बल्कि दिल चीरने वाले भी थे। इनकी परफॉर्मेंस से ही साफ हो गया कि इस बार यह शो एक अलग ही लेवल पर जाने वाला है।
मनीष बताते हैं कि यह शो भारतीय टेलीविज़न पर सबसे कठिन डांस रिएलिटी शो साबित होगा क्योंकि इसे बनाने वालों ने इसे हर कदम पर बेहद चुनौतीपूर्ण बनाया है। ऑडिशन से शुरुआत करते हुए प्रतियोगियों को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ 90 सैकंड का समय मिलेगा जिसमें उन्हें तीनों जजों को प्रभावित करना होगा। मनीष कहते हैं कि इन तीनों जजों-मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस को हम लोग ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट कहते हैं जो इस शो में आए प्रतियोगियों के डांस में ई. यानी ’एंटरटेनमेंट’ (मनोरंजन), एन. यानी ’न्यूनेस’ (नयापन) और टीत्र यानी ’टैक्निक’ (तकनीक) पर कड़ी नज़र रखेंगे। मलाइका हर एक्ट में ’एंटरटेनमेंट’ का आकलन करेंगी, गीता मूव्स में ’न्यूनेस’ की तलाश करेंगी और टेरेंस ’टैक्निक’ में उनके परफेक्शन को परखेंगे।
फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के बनाए इस शो ‘इंडियाज़ बैस्ट डांसर-सीज़न 2’ का प्रसारण सोनी टी.वी. पर 16 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे होगा।
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)