• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home विविध

‘किताब’ पुकारती है पाठकों को

Deepak Dua by Deepak Dua
2018/05/16
in विविध
0
‘किताब’ पुकारती है पाठकों को
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

एक पहाड़ी शहर में एक पुरानी लाइब्रेरी। बूढ़ा लाइब्रेरियन। ढेरों पाठक। किताबों की संगत में सब खुश। वक्त बीतता है। लाइब्रेरी में अब कम लोग आते हैं। अंत में सिर्फ एक लड़की। एक दिन वो भी आना बंद कर देती है। लोग अब लैपटॉप, मोबाइल में मसरूफ हैं। उन्हें किताबों का साथ नहीं चाहिए। लाइब्रेरियन उस लड़की से मिलने जाता है। वह लौटती भी है। लेकिन…!

यह कहानी है एक शॉर्ट-फिल्म ‘किताब’ की जो बताती है कि अब लोग किताबों और लाइब्रेरियों से विमुख होते जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि किताबों की पुकार सुनाती यह फिल्म खुद मूक है। करीब 25 मिनट की इस फिल्म में सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक और विज़ुअल्स के जरिए ही निर्देशक कमलेश के. मिश्रा ने अपनी बात को प्रभावी तरीके से रखा है। हां, दो-एक जगह कुछ कविताएं जरूर हैं जो इस प्रभाव को और गाढ़ा करती हैं। हालांकि यह भी सच है कि यह फिल्म किसी एक किताब की बजाय किताबों, या कहें कि लाइब्रेरियों से दूर होते लोगों की बात ज्यादा करती है और इस नज़रिए से देखें तो इसका नाम ‘किताब’ की बजाय ‘किताबें’ होता तो इसकी थीम से ज्यादा जुड़ पाता।

कुछ ही महीने पहले दिवंगत हुए अभिनेता टॉमऑल्टर ने बूढ़े लाइब्रेरियन के किरदार में खासा असर छोड़ा। अदाकारा पूजा दीक्षित भी अपने काम को बखूबी कर गईं। कैमरे और लाइटिंग से दृश्य-संयोजन प्रभावशाली बन पाया है। कमलेश के लेखन और निर्देशन की छाप फिल्म को जरूरी गहराई और ऊंचाई देती है। अंत में फिल्म भावुक करती है और एक पाॅज़िटिव नोट पर खत्म होती है।

दिल्ली के फिल्म्स डिवीज़न सिनेप्लेक्स में क्षमता से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में हुए सारांश प्रोडक्शंस की इस फिल्म के प्रीमियर से पहले ‘इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बढ़ते प्रभाव में किताबों का अस्तित्व’ विषय पर एक परिचर्चा हुई जिसमें लेखिका मैत्रेयी पुष्पा ने कहा, ‘किताब से बड़ा कोई साथी नहीं, कोई हमदर्द नहीं। किताब की संस्कृति बनी रहेगी चाहे कितने ही नए साधन आ जाएं क्योंकि हमारे सोचने के नजरिए को ताकत किताब से ही मिलेगी। किताबें जिंदा रहनी चाहिएं, जिंदा रहेंगी।’ इस मौके पर सुलभ स्वच्छता एवं सामाजिक सुधार आंदोलन के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, ‘गैजेट, किताब को रिप्लेस नहीं कर सकता। गैजेट पूरक हो सकते हैं लेकिन पढ़ने का जो आनंद, जो रस किताब से आता है, वह किसी और चीज से नहीं आ सकता। गैजेट को चलने के लिए कोई सहारा चाहिए होता है, किताबें बिना सहारे के चलती हैं।’

इस चर्चा में निर्देशक कमलेश के. मिश्रा ने कहा, ‘एक बार एक बड़ी लाइब्रेरी में नामी लेखकों की किताबों पर जमी धूल देख कर मुझे किताबों की पीड़ा, कराह सुनाई दी और तभी यह कहानी मेरे मन में आई और मैंने यह फिल्म बनाई।’ कमलेश बताते हैं कि इस फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में सम्मानित किया जा चुका है और उनका इरादा है कि विभिन्न संस्थानों, लाइब्रेरियों में इसके शोज़ आयोजित किए जाएं ताकि लोग इसके बहाने किताबों से जुड़ सकें।

Release Date-11 January, 2019

(नोट-दुनिया भर में पचासों पुरस्कार पा चुकी यह शॉर्ट-फिल्म 27 अप्रैल, 2022 से डिज़्नी-हॉटस्टार ओ.टी.टी. पर उपलब्ध है।)

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: disney hotstarkamlesh k. mishrakitaabkitaab reviewpuja dikshitsulabhtom alterकिताब
ADVERTISEMENT
Previous Post

‘नक्काश’ मेरे लिए फिल्म नहीं इत्र की खुशबू है…

Next Post

यादें-प्रहार’ का वो पहला अटैक

Related Posts

2022 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2022 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

2022 की बेहतरीन फिल्में-किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?
विविध

2022 की बेहतरीन फिल्में-किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?

‘फुकरे 3’ में क्यों नहीं होंगे अली फज़ल
विविध

‘फुकरे 3’ में क्यों नहीं होंगे अली फज़ल

विविध

अपने सपनों पर भरोसा रखें-मानुषी छिल्लर

2021 की बेहतरीन फिल्में-किसे मिलेगा अवार्ड?
विविध

2021 की बेहतरीन फिल्में-किसे मिलेगा अवार्ड?

इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

Next Post
यादें-प्रहार’ का वो पहला अटैक

यादें-प्रहार’ का वो पहला अटैक

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.