-दीपक दुआ…
फरवरी, 2015 की बात है। निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ आने वाली थी और वह इस फिल्म के कलाकारों के साथ प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थे। अपने को एबीपी न्यूज से न्यौता मिला कि दिबांग के शो ‘प्रेस कांफ्रेंस’ में कैटरीना कैफ से सवाल पूछे जाएं। दिल्ली के होटल ली मेरीडियन में ‘प्रेस कांफ्रेंस’ का सैट लगाया गया था। जब हम वहां पहुंचे तो देखा सामने दो कुर्सियां लगी हुई हैं। जाहिर था कि कैटरीना अकेले नहीं आ रही थीं। सोचा, अभिषेक साथ होंगे। लेकिन कैटरीना आईं तब्बू के साथ। दिबांग ने कैटरीना और तब्बू से बातें कीं और हम आमंत्रित पत्रकारों ने कैटरीना से एक-एक सवाल पूछा।
मेरा सवाल था-आपके पर्सनल रिलेशंस की काफी सारी बातें होती हैं लेकिन किसी भी रिलेशन में आप बहुत ज्यादा आगे तक नहीं गईं। क्या वजह है? क्या आपको कमिटमैंट से डर लगता है या यह भी सिर्फ डेस्टिनी है?
इस सवाल पर कैटरीना पहले तो हंसी और फिर बोलीं कि यह सवाल पहली बार किसी ने मुझसे पूछा है। उसके बाद वह सोच में पड़ गईं और इतनी देर सोचती रहीं कि बाद में उस अंतराल को शो के प्रसारण के समय एडिट करना पड़ा। जवाब में उन्होंने जो कहा वह आप इस वीडियो में खुद देखें तो बेहतर होगा।
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.
© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.