-दीपक दुआ…
भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ हर साल की तरह इस बार भी ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ देने जा रही हैं। इस गिल्ड के सदस्यों में देश भर से तमाम भाषाओं के फिल्म समीक्षक शामिल हैं। इस बार होने जा रहे अवार्ड्स के लिए साल 2021 में रिलीज़ हुई ढेरों वेब-सीरिज़ को क्रिटिक्स की कई टीमों ने देखा और कई राउंड्स के बाद उनमें से चुनिंदा सीरिज़ को फाइनल में जगह मिली। अब इन नामांकनों में से सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाएगा। आप लोगों ने भी ये वेब-सीरिज़ देखी होंगी। आपकी नज़र में इन नामांकनों में से किसे अवार्ड मिलना चाहिए, ज़रा देखें और बताएं-
बैस्ट एक्टर-
इस वर्ग में जिन पांच अभिनेताओं को नामांकित किया गया है वे हैं-पंकज त्रिपाठी-‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’, जमील खान-‘गुल्लक सीजन 2’, गजराज राव-’रे’, पवन मल्होत्रा-‘टब्बर’, मनोज वाजपेयी-’द फैमिली मैन सीजन 2’
बैस्ट एक्ट्रैस-
इस अवार्ड के लिए इनके बीच टक्कर होने जा रही है-सुष्मिता सेन-‘आर्या सीजन 2’, अमृता सुभाष-‘बॉम्बे बेगम्स’, शाहाना गोस्वामी-‘बॉम्बे बेगम्स’, सुप्रिया पाठक कपूर-‘टब्बर’, सामंथा प्रभु-‘द फैमिली मैन सीजन 2’
बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर-
इस पुरस्कार के लिए जिन पांच अभिनेताओं को फाइनल में जगह मिली है वे हैं-अमित सियाल-‘महारानी’, गगन अरोड़ा-‘टब्बर’, परमवीर चीमा-‘टब्बर’, शारिब हाशमी-‘द फैमिली मैन सीजन 2’, उदय महेश-‘द फैमिली मैन सीजन 2’
बैस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रैस-
इस पुरस्कार के लिए इन के बीच मुकाबला होगा-सुनीता राजवर-‘गुल्लक सीजन 2’, कोंकणा सेन शर्मा-‘मुंबई डायरीज़ 26/11’, नुपूर नागपाल-‘टब्बर’, देवदर्शिनी-‘द फैमिली मैन सीजन 2’, प्रियामणि-‘द फैमिली मैन सीजन 2’
बैस्ट राईटिंग-
वेब-सीरिज़ लिखने वालों के बीच जो टक्कर हो रही है उसमें ये लोग शामिल हैं-अपूर्व असरानी-‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’, पुनीत बत्रा, सौरभ खन्ना-‘कोटा फैक्ट्री सीजन 2’, हरमन वडाला, संदीप जैन-‘टब्बर’, राज और डी.के, सुमन कुमार, सुपर्ण वर्मा-‘द फैमिली मैन सीजन 2’, प्रशांत नायर-‘ट्रिस्ट विद् डेस्टिनी’
बैस्ट सीरिज़-
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए कांटे की टक्कर है क्योंकि इन पांचों ही वेब-सीरिज़ को काफी सराहना मिली है। ये पांच सीरिज़ हैं-आर्या सीजन 2, गुल्लक सीजन 2, ’मुंबई डायरीज़ 26/11’, टब्बर, ’द फैमिली मैन सीजन 2’
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)