-दीपक दुआ…
क्या आप जानते हैं कि राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.’ में शाहरुख खान भी मौजूद थे…?
क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ‘शोले’ का वह मशहूर टंकी वाला सीन ऑस्कर में जा चुकी किस फिल्म से प्रेरित है…?
संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी के किन गानों से प्रेरित एक गीत को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड मिला था…?
आज के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज़ अली अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में क्या कर रहे थे…?
ऐसी बहुत सारी देखी-अनदेखी बातें, सुने-अनसुने किस्से और दिलचस्प जानकारियां मिलती हैं बॉबी सिंग (जी हां, हरप्रीत सिंह खुद को बॉबी सिंग लिखते हैं, बॉबी सिंह नहीं) की किताब ‘डिड यू नो’ के वॉल्यूम-1 में। बॉबी सही मायने में सिनेमा को ओढ़ने-बिछाने वाले शख्स हैं। अपनी वेबसाइट www.bobbytalkscinema.com के ज़रिए वह लगातार बेहद रोचक और जानकारी परक आलेख और समीक्षाएं परोसते रहते हैं। उनकी यह किताब भी यही काम कर रही है।
नोशनप्रेस से प्रकाशित इस किताब में कुल 51 ऐसे दिलचस्प तथ्य हैं जिन्हें हर सिनेमा-प्रेमी जानना चाहेगा और उसे जानना भी चाहिए। 210 रुपए की कीमत में यह किताब जो जानकारी देती है उसे अनमोल माना जा सकता है। इसे पढ़ने के बाद बड़े ज़ोर से दो ख्वाहिशें जगती है। पहली यह कि इसका अगला वॉल्यूम कब आएगा और दूसरी यह कि काश, यह हिन्दी में भी होती।
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)