• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home विविध

दिल्ली के हंसराज कॉलेज में हुआ यादगार ‘कैंपस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’

Deepak Dua by Deepak Dua
2019/04/27
in विविध
0
दिल्ली के हंसराज कॉलेज में हुआ यादगार ‘कैंपस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ…

अपने पहले ही प्रयास में कोई इतना बड़ा फिल्म समारोह आयोजित करे और बेहद सुगमता से उसे अंजाम तक ले जाए तो उसे शाबाशी देने का दिल करता है। पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में हुए तीन दिवसीय ‘कैंपस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल होने और उसकी तमाम गतिविधियों को करीब से देखने के बाद मैं दावे से यह कह सकता हूं कि इस आयोजन का भविष्य उज्ज्वल है और दूसरों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए।

अभिनेता शाहरुख खान के कॉलेज के तौर पर पहचाने जाने वाले हंसराज कॉलेज से पिछले सत्तर साल में बड़ी तादाद में ऐसे लोग पढ़-गुढ़ कर निकले हैं जो देश-विदेश में उच्च पदों पर बैठे हैं। अपनी वर्तमान प्राचार्या श्रीमती रमा की अनोखी सहभागिता, सक्रियता और समर्थन से यह कॉलेज पढ़ाई से इतर भी हर क्षेत्र में नाम कमा चुका है। यहीं पर हिन्दी पढ़ाने वाले महेंद्र प्रजापति, ‘कैंपस कॉर्नर’ पाक्षिक समाचार-पत्र की संपादक अंकिता और महाकवि जयशंकर प्रसाद फाउंडेशन के विजय शंकर ने पिछले दिनों इस फिल्मोत्सव का आयोजन किया।

इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन ही काफी प्रभावी रहा। सुबह मशहूर लेखक-व्यंग्यकार हरीश नवल फिल्मी लेखन पर एक सत्र ले चुके थे जिसके बाद हुए उद्घाटन में उनके साथ फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, लेखक-आई.ए.एस राकेश मिश्रा, फिल्म ‘केसरी’ मे मुल्ला सैदुल्लाह बने अभिनेता राकेश चतुर्वेदी, फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज़’ की नायिका बिदिता बाग, फिल्म ‘कहानी’ की लेखिका अद्वैता काला और बतौर मुख्य अतिथि संगीतकार-फिल्मकार विशाल भारद्वाज मौजूद थे। इस दौरान विशाल ने भरपूर समय दिया और काफी देर तक मौजूद लोगों के सवालों के जवाब देते रहे। इसके बाद युवा फिल्म समीक्षक मुर्तज़ा अली खान ने स्क्रीन-राईटिंग पर एक वर्कशॉप ली जिसमें बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

तीन दिन तक चले इस आयोजन में विभिन्न विषयों पर बहुत सारे सेमिनार, चर्चाएं, वर्कशॉप्स आदि भी आयोजित किए गए जिनमें साहित्यकार अनंत विजय, फिल्म व कला आलोचक विनोद भारद्वाज, फिल्म चिंतक अजित राय, लेखिका साधना अग्रवाल, फिल्म ‘पटाखा’ के कहानीकार चरण सिंह पथिक, जागरण प्रकाशन के प्रशांत कश्यप, पुणे फिल्म संस्थान में पढ़ाने वाले सिद्धार्थ शास्ता, अभिनेता नलिन सिंह जैसी कई नामी हस्तियों ने भाग लिया और प्रतिभागियों को सिनेमा से जुड़ी ढेरों बातें बताईं।

इस फिल्म समारोह में बड़ी तादाद में शॉर्ट-फिल्में आईं जिनमें से काफी सारी फिल्मों का प्रदर्शन भी यहां किया गया। इन फिल्मों में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से भी एक-एक फिल्म भी आई थी। इन फिल्मों में से चुन कर 16 फिल्में समारोह की जूरी को दी गईं जिनमें दो मूक फिल्मों के अलावा हिन्दी, अंग्रेज़ी, तमिल, भोजपुरी, हरियाणवी, मराठी, बुंदेली, बांग्ला जैसी भाषाओं की फिल्में शामिल थीं। समारोह की दो सदस्यीय जूरी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शॉर्ट-फिल्ममेकर अरुण चड्ढा और मैं शामिल थे। ये फिल्में इस कदर उम्दा थीं कि इनमें से से चार अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं का निर्धारण करने में हमें सचमुच बहुत दिक्कतें आईं। हंसराज कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगभेद पर बनाई ‘भेद’, जयपुर के ईशान हर्ष की ‘ब्रोकन एंबिशन्स’, अतिशय जैन की बुंदेली फिल्म ‘संथारा’, हिन्दी भाषा का मान बढ़ाती अवनीश के. की ‘हिन्दी हैं हम’, तमिल की ‘सोपानम’, विजय कुमार की ‘पारो’ जैसी फिल्में सचमुच सराहना की पात्र थीं। पर चूंकि सिर्फ चार अवार्ड ही दिए जाने थे इसलिए जूरी की दी हुई रैंकिंग के आधार पर चालीस हज़ार रुपए की राशि वाला बैस्ट फिल्म का सम्मान मराठी फिल्म ‘तरंग’ को दिया गया। इसके अलावा बीस-बीस हज़ार रुपए की राशि के तीन पुरस्कार दिए गए। बैस्ट निर्देशक का पुरस्कार स्वप्निल शैट्टी निर्देशित मराठी फिल्म ‘प्रॉन्स’ को मिला। बैस्ट लेखन का राहुल यादव की फिल्म ‘10 का 4’ को और बैस्ट संपादन का कार्तिक सिंह की फिल्म ‘बिट्टू-द फोटोग्राफर’ को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अभिनेत्री वाणी त्रिपाठी उपस्थित थीं।

Article Date-27 April, 2019

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

 

Tags: ‘कैंपस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ajay brahmatmajbidita bagcampus cornerCampus Short Film Festivalcharan singh pathikCSFF 2019Hansraj collegerakesh chaturvedirakesh chaturvedi omvani tripathivishal bhardwaj
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-सिनेमा की हीरा मंडी में जन्मी एक नाजायज़ फिल्म-‘कलंक’

Next Post

रिव्यू-इतनी भी कोरी नहीं ‘ब्लैंक’

Related Posts

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?
विविध

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?

लहरों पर फिल्मी हलचलें
विविध

लहरों पर फिल्मी हलचलें

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद
विविध

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी
विविध

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

Next Post
रिव्यू-इतनी भी कोरी नहीं ‘ब्लैंक’

रिव्यू-इतनी भी कोरी नहीं ‘ब्लैंक’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment