• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home विविध

थिएटरों में लौटेगी रौनक…!

Deepak Dua by Deepak Dua
2021/10/03
in विविध
6
थिएटरों में लौटेगी रौनक…!
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ…

सिनेमाघरों में रौनकें लौटाने के लिए फिल्म वालों ने फिर से कमर कस ली है। अब जबकि अधिकांश राज्यों में कुछ पाबंदियों के साथ थिएटर खुल चुके हैं और हिन्दी सिनेमा के गढ़ महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं तो ऐसे में कई बड़े निर्माताओं का अपनी बड़ी फिल्मों की रिलीज़-डेट घोषित करना बताता है कि फिल्मवाले पुराने चमकीले दिनों को वापस लाने के लिए किस कदर बेताब हैं।

यशराज ने उठाया पहला कदम

यशराज फिल्म्स ने अपनी चार फिल्मों के लिए दिन तय कर दिए हैं। सबसे पहले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी वाली ‘बंटी और बबली 2’ इस साल 19 नवंबर को आ रही है। यशराज में काम करने वाले वरुण वी. शर्मा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी जिसमें ‘गली बॉय’ वाले सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी वाघ जूनियर बंटी और बबली के किरदारों में दिखेंगे। पहले इस फिल्म को 26 जून, 2020 को आना था जिसके बाद इसे 23 अप्रैल, 2021 को लाने की घोषणा हुई थी।

21 जनवरी, 2022 का दिन ‘पृथ्वीराज’ के लिए तय किया गया है। पहले यह फिल्म 2020 की दिवाली पर आनी थी। फिर इसे 2021 की दिवाली के लिए तय किया गया था। सबसे पहले 2010 में सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर यह फिल्म बनाए जाने की चर्चा हुई थी। आखिर 2019 में अक्षय कुमार के साथ इसे बनाने की घोषणा हुई और संयोगिता के रोल के लिए मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर को लिया गया। लेखक-निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक विषयों पर अनोखी पकड़ के चलते इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें रखी जा रही हैं।

रणवीर सिंह ‘जयेशभाई जोरदार’ में एक गुजराती युवक जयेश की भूमिका में दिखाई देंगे जो औरतों और मर्दों को बराबर मानता है। तेलुगू फिल्मों की अदाकारा शालिनी पांडेय इस फिल्म से हिन्दी में अपनी बड़ी शुरूआत करने जा रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर गुजराती सिनेमा के अभिनेता हैं और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी। यह फिल्म 2020 में गांधी जयंती पर आने के लिए तय की गई थी जिसके बाद 27 अगस्त, 2021 की घोषणा हुई लेकिन अब यह फिल्म 25 फरवरी, 2022 को आएगी।

25 जून, 2021 को आने के लिए घोषित हुई रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त वाली ‘शमशेरा’ के लिए अब 18 मार्च, 2022 का दिन तय हो गया है। ‘अग्निपथ’ और ‘ब्रदर्स’ बना चुके करण मल्होत्रा की इस फिल्म की घोषणा मई, 2018 में हुई थी लेकिन इसकी शूटिंग काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ने की वजह से इसके बनने में लंबा समय लग गया। ब्रिटिश हुकूमत के दिनों में डकैत करार दी गई एक जनजाति के लोगों के अंग्रेजी सरकार के खिलाफ उठ खड़े होने की कहानी पर बनी यह एक बड़े बजट की पीरियड फिल्म होगी।

और भी लोग आए आगे

यशराज की देखा-देखी और भी कई निर्माताओं ने अपनी बड़ी फिल्मों को लाने की घोषणा कर दी है। इस साल की दिवाली रोहित शैट्टी की अक्षय कुमार वाली ‘सूर्यवंशी’ से गुलजार होगी तो वहीं कबीर खान की ‘83’ क्रिसमस के मौके पर आएगी। ‘सूर्यवंशी’ रोहित की ‘सिंहम’ और ‘सिंबा’ की कतार में तीसरी ‘पुलिस वाली फिल्म’ है। वहीं रणवीर सिंह वाली ‘83’ भारत के 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी दिखाएगी। शाहिद कपूर वाली ‘जर्सी’ इस साल के आखिरी दिन रिलीज होगी जो एक क्रिकेटर के दस साल बाद टीम में वापस जगह बनाने की जद्दोजहद दिखाएगी।

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी आमिर खान वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल वेलेंटाइन के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज की जाएगी। अक्षय कुमार-कृति सैनन वाली ‘बच्चन पांडेय’ के लिए 4 मार्च, 2022 का दिन मुकर्रर किया गया है। अनीस बज्मी निर्देशित कार्तिक आर्यन वाली ‘भूल भुलैया 2’ ने नवंबर, 2021 में आना था लेकिन अब यह 25 मार्च, 2022 को आएगी। अजय देवगन ने अपने निर्देशन में बन रही ‘मे डे’ के लिए 29 अप्रैल, 2022 की तारीख तय कर दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह आदि के साथ खुद अजय नजर आएंगे। अहमद खान निर्देशित टाइगर श्रॉफ वाली ‘हीरोपंती 2’ अब 3 दिसंबर, 2021 से खिसक कर 6 मई, 2022 पर जा पहुंची है। इसकी जगह पर 3 दिसंबर को मिलन लूथरिया के निर्देशन में सुनील शैट्टी के बेटे अहान शैट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ आएगी। आलिया भट्ट वाली ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए 6 जनवरी तय हुआ है।

हालांकि पिछले दिनों थिएटरों में आईं ‘बेल बॉटम’, ‘चेहरे’ या ‘थलाइवी’ को लेकर दर्शकों में कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिला लेकिन तेजी से सामान्य होते हालात और आने वाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए और भी कई निर्माता अपनी फिल्मों की सुरक्षित रिलीज के लिए तारीखें तलाश रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के आने की धूमिल पड़ती आशंकाओं के बीच फिल्मी कारोबारियों के ये फैसले थिएटरों के सुनहरे दिन लौटा पाने में कितने कारगर साबित होंगे, यह जल्द सामने होगा।

(नोट-मेरे इस लेख के संपादित अंश 3 अक्टूबर, 2021 के हिन्दी दैनिक ‘हरिभूमि’ में प्रकाशित हुए हैं।)

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: 83big filmsbunty aur babli 2gangubai kathiawadijayeshbhai jordaarlaal singh chaddhasooryavanshitadapyashrajyashraj filmsyrf
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-हौले-हौले चढ़ती ‘शिद्दत’ की खुमारी

Next Post

वेब रिव्यू-खूब लड़ी थी यह वाली ‘रानी अवंतीबाई लोधी’

Related Posts

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?
विविध

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?

लहरों पर फिल्मी हलचलें
विविध

लहरों पर फिल्मी हलचलें

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद
विविध

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी
विविध

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

Next Post
वेब रिव्यू-खूब लड़ी थी यह वाली ‘रानी अवंतीबाई लोधी’

वेब रिव्यू-खूब लड़ी थी यह वाली ‘रानी अवंतीबाई लोधी’

Comments 6

  1. Dr. Renu Goel says:
    4 years ago

    Wah kya bat h

    Reply
    • CineYatra says:
      4 years ago

      शुक्रिया जी…

      Reply
  2. Nawab Mumtaz Ahmed Khan says:
    4 years ago

    So beautiful idia

    Reply
  3. Roin Raga says:
    4 years ago

    इंतजार है

    Reply
  4. Dilip Kumar Singh says:
    4 years ago

    अच्छे दिन सिनेमा के

    Reply
    • CineYatra says:
      4 years ago

      शुक्रिया…

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment