• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-फिल्म नहीं, लानत है ‘स्टूडैंट ऑफ द ईयर 2’

Deepak Dua by Deepak Dua
2019/05/10
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-फिल्म नहीं, लानत है ‘स्टूडैंट ऑफ द ईयर 2’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

चलो-चलो एक फिल्म बनाएं। कुछ चमकदार चेहरे जुटाएं। उन चेहरों पर मेकअप की परतें चढ़ाएं। उन्हें रंगीन कपड़े पहनाएं। माहौल को चकाचौंध बनाएं। रही कहानी की बात, तो उसे भूल जाएं। चलो, पब्लिक को बेवकूफ बनाएं। चलो-चलो एक फिल्म बनाएं।

2012 में आई ‘स्टुडैंट ऑफ द ईयर’ की ही तरह इस फिल्म में भी भरपूर रंगीनियत है। देहरादून के एक शानदार कॉलेज में दोस्ती-दुश्मनी निभाते युवाओं की कहानी है। एक तरफ हर हुनर में माहिर अपना गरीब हीरो है। दूसरी तरफ कॉलेज के सबसे हैंडसम और अमीर लौंडे (ज़ाहिर है कॉलेज के ट्रस्टी के बेटे) में भी हर हुनर है। डांस, रोमांस, गाना-बजाना, पीटना, कबड्डी वगैरह-वगैरह। गरीब की गर्लफ्रैंड इस अमीर पर मरती है और अमीर की नकचढ़ी बहन को गरीब अपनी तरफ खींच लेता है। पढ़ाई-वढ़ाई इस कॉलेज में होती नज़र नहीं आती। टीचर यहां के जोकरनुमा हैं। मोबाइल फोन पूरी फिल्म में किसी के पास नहीं दिखता। नेटवर्क प्रॉब्लम होगी शायद।

कहने को इस फिल्म की कहानी लिखने के लिए बाकायदा एक लेखक अरशद सैयद की ‘सेवाएं’ ली गई हैं जो इससे पहले भी कुछ एक पिलपिली कहानियां लिख चुके हैं। घिसी-पिटी इस कहानी के किरदार भी उतने ही घिसे-पिटे हैं। और जब ज़ोर सिर्फ चमक बिखेरने पर हो तो एक्टिंग के नाम पर भी शरीर ही दिखाए जाएंगे, भाव नहीं। टाईगर श्रॉफ की मौजूदगी का मतलब जिमनास्ट, डांस और एक्शन हो गया है। यह रास्ता उन्हें ऐसी ही फिल्मों के गटर में ले जाएगा। नई लड़कियों-तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय (चंकी पांडेय की बिटिया) में आत्मविश्वास भरपूर है, एक्टिंग का हुनर भी आ ही जाएगा। तारा की लुक में लारा दत्ता जैसी झलक है। तारा के काम में ठहराव दिखता है। गीत-संगीत फिल्म के मिज़ाज की तरह रंग-बिरंगा है। गैरज़रूरी लेकिन आंखों को चुंधियाने वाला। मसूरी के रहने वाले लड़का-लड़की जब देहरादून के कॉलेज में ‘तू कुड़ी दिल्ली शहर दी, मैं जट्ट लुधियाने दा…’ गा रहे हों तो फिल्म बनाने वालों की बुद्धि पर तरस ही खाया जा सकता है।

तो किस्सा-ए-मुख्तसर यह दोस्तों, कि जब कहानी के नाम पर सड़े हुए आमों का शेक बना कर पिलाया जाए, जब रंगीन रैपर में लिपटी सस्ते चूरन की गोली चटाई जाए, जब बड़े-से डिब्बे में हवा पैक कर के दी जाए तो समझ लीजिए कि देने वाले के पास कुछ है नहीं और वो आपको, आपकी समझ को हल्के में लेकर बस अपनी जेबें भरने की फिराक में है। इस फिल्म को देख कर अफसोस होता है कि हिन्दी सिनेमा कहानी के नाम पर यह कैसी रंगीन दलदल परोस रहा है जिसमें धंसने को आप खुद खिंचे चले जाते हैं। अफसोस इस बात पर भी होता है कि कभी अपनी रंग-बिरंगी फिल्मों से एक नए किस्म के सिनेमा का आगाज़ करने वाला करण जौहर जैसा निर्देशक आज अपने बैनर की बनाई खोखली फिल्मों का निर्माता भर बन कर रह गया है। चमकती लोकेशन, चमकते कपड़े, चमकता सैट, चमकते चेहरे… सिर्फ यही सब देखना हो तो मर्ज़ी आपकी। वरना यह फिल्म, फिल्म नहीं बल्कि हमारे सिनेमा के मुंह पर लानत है।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-10 May, 2019

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: aditya sealananya pandaygul panagkaran joharmanjot singhmanoj pahwasamir sonistudent of the year 2 reviewtara sutariaTiger Shroffस्टूडैंट ऑफ द ईयर 2’
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-काश, थोड़ी और सैट होती ‘सैटर्स’

Next Post

रिव्यू-देखने लायक हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’

Related Posts

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़
CineYatra

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
CineYatra

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’

रिव्यू-कम रसीले ‘कच्चे लिंबू’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-कम रसीले ‘कच्चे लिंबू’

रिव्यू-थोड़ा कच्चा थोड़ा पका ‘कटहल’
CineYatra

रिव्यू-थोड़ा कच्चा थोड़ा पका ‘कटहल’

रिव्यू-संयोग से उड़ान भरती ‘आईबी 71’
CineYatra

रिव्यू-संयोग से उड़ान भरती ‘आईबी 71’

रिव्यू-रोशन ख्वाबों की काली ताबीरें दिखाती ‘द केरल स्टोरी’
CineYatra

रिव्यू-रोशन ख्वाबों की काली ताबीरें दिखाती ‘द केरल स्टोरी’

Next Post
रिव्यू-देखने लायक हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’

रिव्यू-देखने लायक हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.