• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-काश, थोड़ी और सैट होती ‘सैटर्स’

Deepak Dua by Deepak Dua
2019/05/08
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-काश, थोड़ी और सैट होती ‘सैटर्स’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

अक्सर खबरों में दिखाई-सुनाई देता है कि फलां इम्तिहान में जम कर नकल चली, असली उम्मीदवार की जगह कोई और पेपर देता पकड़ा गया या पैसे लेकर सैटिंग हुई और पेपर पहले ही लीक हो गए। मन करता है यह जानने का कि आखिर वे कौन लोग हैं जो सैटिंग के इन कामों को अंजाम देते हैं? कैसे करते हैं ये लोग हर लेवल पर जाकर ऐसी सैटिंग कि किसी को पता भी नहीं चलता? या फिर पता तो सब को होता है लेकिन कोई सामने नहीं आता? तो क्या इस खेल में सिस्टम और उसकी मशीनरी भी शामिल होती है? अश्विनी चौधरी की यह फिल्म इन सारे सवालों के जवाब तलाशती है और खुल कर इस छुपे हुए खेल को दिखाती है जिसे करने वालों को सैटर्स कहा जाता है।

बनारस के बाहुबली भैया जी का चेला अपूर्वा हर तरह के पेपर लीक कराने और पैसे ले-दे कर हर किस्म की सैटिंग करने में माहिर है। दिक्कत तब शुरू होती है जब उसी के दोस्त रहे पुलिस अफसर आदित्य को सैटिंग के इस खेल का पर्दाफाश करने का काम मिलता है। ये दोनों ही अपने-अपने काम में उस्ताद हैं और इसीलिए इनके बीच चल रही पकड़म-पकड़ाई में कभी एक का, तो कभी दूसरे का पलड़ा भारी होता दिखता है लेकिन अंत तक यह फैसला नहीं हो पाता कि इनमें से जीता कौन? और देखा जाए तो यही इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी है। यह फिल्म सैटिंग के खेल को करीब से, गहराई से और बारीकी से दिखाती है। देख कर हैरानी होती है, अफसोस होता है और गुस्सा भी आता है कि किस तरह से काबिल लोगों को पीछे धकेल कर कुछ पैसे वाले लोग सिस्टम की चूलें हिलाते हैं और वहां जा बैठते हैं जहां उन्हें नहीं होना चाहिए। लेकिन दिक्कत यह है कि अपने तमाम गहरे रिसर्च के बावजूद यह फिल्म कुछ ‘कहती’ नहीं है, यह व्यवस्था की इन खामियों के उपजने के कारणों में नहीं जाती और न ही उन पर कोई टिप्पणी करती है। हां, जो कुछ भी यह दिखाती है, उसे कायदे से दिखाती है। लेकिन कोई भी कहानी सिर्फ ‘देखने’ के लिए तो नहीं देखी जाती न…!

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है वास्तविक लोकेशंस पर इसकी शूटिंग और बनारस, दिल्ली, जयपुर जैसी इन जगहों का भरपूर दोहन। फिल्म के किरदारों का वास्तविक चित्रण भी इसे दर्शनीय बनाता है। श्रेयस तलपड़े बेहद सधा हुआ अभिनय करते दिखाई देते हैं। आफताब शिवदासानी जैसे सीमित रेंज वाले अभिनेता भी जब प्रभावित करें तो इसे निर्देशक का कमाल ही कहेंगे। पवन मल्होत्रा बताते हैं कि अदाकारी का पाठ कैसे पढ़ा और पढ़ाया जाता है। नीरज सूद, विजय राज़, पंकज झा, मनु ऋषि, अनिल चरणजीत, जमील खान आदि खूब लुभाते हैं। लड़कियों में निहारिका कुंडू और ईशिता दत्ता की तो फिल्म में ज़रूरत ही नहीं थी। अकेली सोनाली सैगल ग्लैमर और एक्टिंग, दोनों का कोटा पूरा करने के लिए काफी हैं।

फिल्म कई सारे सवालों के जवाब नहीं देती। बनारस में भैया जी का इतना दबदबा क्यों है? अपूर्वा और आदित्य के बीच इतनी रंजिश क्यों है? अपूर्वा और आदित्य को अतीत के दोस्त बताने की ज़रूरत ही क्या थी? पुलिस की तगड़ी तुड़ाई भी पकड़े गए लोगों को तोड़ क्यों नहीं पाती? अपूर्वा के अपोज़िट हीरोइन है ही क्यों? इनके अलावा सबसे बड़ा सवाल तो यह कि ईमानदारों व बेईमानों की इस लड़ाई में हम दर्शक किसके प्रति सुहानुभूति रखें-हर बार नाकाम होते ईमानदार पुलिस वाले के प्रति या हर बेईमानी में कामयाब होते कहानी के ‘नायक’ के प्रति? कहानी को बिना किसी मकाम तक पहुंचाए फिल्म का खत्म हो जाना इसके सीक्वेल की संभावना भले ही उपजाता हो, फिलहाल हमारी उत्सुकता को शांत नहीं कर पाता और इसीलिए यह फिल्म अधूरी-सी लगती है। इसे देखने के बाद यह कसक मन में रह जाती है कि काश, यह और अच्छी तरह से सैट की गई होती।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-03 May, 2019

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: aftab shivdasanianil charanjeetashwini chaudharyishita duttajameel khanmanu rishineeraj soodniharika kundupankaj jhapavan malhotrasetters reviewShreyas Talpadesonnalli seygallvijay raazसैटर्स
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-इतनी भी कोरी नहीं ‘ब्लैंक’

Next Post

रिव्यू-भाता है वह ‘मोदी’ तो भाएगी यह ‘मोदी’

Related Posts

वेब-रिव्यू : मार्निंग शो वाले सिनेमा का सेलिब्रेशन ‘मरते दम तक’
CineYatra

वेब-रिव्यू : मार्निंग शो वाले सिनेमा का सेलिब्रेशन ‘मरते दम तक’

रिव्यू-मसालेदार मज़ा देता है ‘पठान’
CineYatra

रिव्यू-मसालेदार मज़ा देता है ‘पठान’

रिव्यू-क्रांति और भ्रांति के बीच फंसी ‘छतरीवाली’
CineYatra

रिव्यू-क्रांति और भ्रांति के बीच फंसी ‘छतरीवाली’

रिव्यू-बिना वर्दी वाले जवानों का ‘मिशन मजनू’
CineYatra

रिव्यू-बिना वर्दी वाले जवानों का ‘मिशन मजनू’

वेब-रिव्यू : उस मनहूस दिन के बाद का संघर्ष दिखाती ‘ट्रायल बाय फायर’
CineYatra

वेब-रिव्यू : उस मनहूस दिन के बाद का संघर्ष दिखाती ‘ट्रायल बाय फायर’

रिव्यू-इस हमाम में सब ‘कुत्ते’ हैं
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-इस हमाम में सब ‘कुत्ते’ हैं

Next Post
रिव्यू-भाता है वह ‘मोदी’ तो भाएगी यह ‘मोदी’

रिव्यू-भाता है वह ‘मोदी’ तो भाएगी यह ‘मोदी’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.