• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home विविध

धूमधाम से संपन्न हुआ खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह-2020

Deepak Dua by Deepak Dua
2021/01/07
in विविध
0
धूमधाम से संपन्न हुआ खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह-2020
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ…

देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले किस्म-किस्म के फिल्म समारोहों में से ज्यादातर बड़े शहरों तक ही सिमटे हुए हैं। कुछ समारोह छोटी जगहों पर हो भी रहे हैं तो उनमें फिल्मी हस्तियों की भागीदारी नहीं होती। ऐसे में ‘खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ इस मायने में खास है कि एक तो यह खजुराहो जैसी उस जगह पर होता है जहां कोई थिएटर, कोई ऑडिटोरियम तक नहीं है और इस समारोह के लिए खासतौर से ‘टपरा टॉकीज’ यानी टैंट से बने अस्थाई थिएटर बनाए जाते हैं, वहीं इसमें हर साल बड़ी तादाद में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकार और निर्देशक न सिर्फ बतौर मेहमान बुलाए जाते हैं बल्कि इस आयोजन की तमाम गतिविधियों में भी ये लोग शिरकत करते हैं। पिछले छह बरस से हर साल दिसंबर के महीने में यह फिल्मोत्सव आयोजित किया जाता है।

बड़े-बड़ों की शिरकत-

अभिनेता-निर्देशक राजा बुंदेला और उनकी अभिनेत्री पत्नी सुष्मिता मुखर्जी के प्रयासों से होने वाले इस समारोह में शेखर कपूर, प्रकाश झा, अनुराग बसु, राहुल रवैल, अनुपम खेर, रमेश सिप्पी, मनमोहन शैट्टी, गोविंद निहलानी, प्रेम चोपड़ा, रणजीत, जैकी श्रॉफ, कमलेश पांडेय, रजा मुराद, गोविंद नामदेव, किरण कुमार, महिमा चौधरी, अखिलेंद्र मिश्रा, गूफी पेंटल, राजेंद्र गुप्ता, संजय मिश्रा, कंवलजीत, अनुराधा पटेल, सुशांत सिंह जैसी कई नामी फिल्मी हस्तियां न सिर्फ आ चुकी हैं बल्कि उन्होंने यहां के युवाओं से भी सिनेमा और फिल्ममेकिंग पर संवाद भी किया है। इनके अलावा बहुत सारे दिग्गज अभिनेता, रंगकर्मी, निर्देशक, साहित्यकार, कहानीकार, फिल्म आलोचक आदि भी यहां आते हैं और फिल्में देखने के साथ-साथ वे यहां विभिन्न विषयों पर होने वाली मास्टर-क्लास व परिचर्चाओं में भी भाग लेते हैं।

कोरोना ने भी नहीं रोकी राह-

साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते जहां हर आयोजन रद्द हो रहा था वहीं राजा बुंदेला और उनकी टीम ने दुस्साहस दिखाते हुए इसे इस साल भी पूरी भव्यता के साथ आयोजित कर डाला जिसमें मुंबई से शक्ति कपूर, जरीना वहाब, पीयूष मिश्रा, अनूप जलोटा समेत कई फिल्मी हस्तियां लंबी और थका देने वाली यात्रा करके यहां पहुंचीं क्योंकि खजुराहो का एयरपोर्ट कई महीने से बंद पड़ा है। इस समारोह से इस साल पेरू, इक्वाडोर, अर्जेंटीना जैसे देश भी जुड़े और इन देशों के भारत स्थित राजनयिक दिल्ली से ट्रेन के जरिए खजुराहो पहुंचे।

फिल्में और बहुत कुछ-

इस समारोह में स्थानीय युवाओं के लिए फिल्ममेकिंग, स्क्रिप्ट-राइटिंग आदि की वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाती हैं जिनमें से निकले कई युवा अब उम्दा काम कर रहे हैं। खजुराहो और आसपास के ग्रामीण इलाकों में टैंट से बने ‘टपरा टॉकीज’ बनाए जाते हैं जिनमें कोई भी जाकर बिना टिकट, बिना रजिस्ट्रेशन के दिन भर फिल्में देख सकता है। इस साल यहां 10 देशों की 12 भाषाओं में बनीं करीब ढाई सौ फिल्मों को दिखाया गया। उद्घाटन फिल्म बाबा आजमी निर्देशित ‘मी रक्सम’ रही। जगह-जगह बने टपरा टॉकीज के अलावा इस बार मोबाइल वैन के जरिए भी गांव-गांव में जाकर फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और सात दिन में दस मोबाइल वैनों ने सैंकड़ों गांवों में जाकर छोटी-बड़ी फिल्में लोगों तक पहुंचाईं। इस समारोह की एक बड़ी खासियत यह भी है कि दिन भर जगह-जगह फिल्मों के प्रदर्शन तो होते ही हैं लेकिन उसके बाद हर शाम यहां के शिल्पग्राम में एक ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिन्हें देखने के लिए सैंकड़ों की तादाद में लोग आते हैं। इस साल हास्य-कलाकार खयाली के कार्यक्रम को काफी पसंद किया गया। वहीं बुंदेली रैप गायकों के एक बैंड ने भी लोगों को खूब लुभाया। इनके अलावा बच्चियों की तस्करी, किसानों की समस्याओं, कोरोना से सुरक्षा आदि पर चर्चाओं के अलावा मिंट बुंदेला होटल में एक कला-प्रदर्शनी व शिल्पग्राम में कौशल हाट बाजार भी लगाया गया।

खजुराहो जैसी जगह पर फिल्म समारोह करने की वजह बताते हुए राजा बुंदेला कहते हैं, ‘हमारा यह आयोजन इसलिए अलग है कि हम सिनेमा के माध्यम से किसान-मजदूरों, आम ग्रामीण महिलाओं सहित आखिरी पायदान पर खड़े आदमी के पास भी इसे ले आए हैं।’ देश-दुनिया की सैंकड़ों छोटी-बड़ी फिल्में इस समारोह में शामिल रहती हैं। फिल्मों के चयन के बारे में राजा बुंदेला का कहना है कि हम आने वाली हर फिल्म को सलेक्ट करते हैं ताकि यहां के लोग हर किस्म के सिनेमा से वाकिफ हों और उनमें सिनेमा के प्रति चेतना विकसित हो।

देखिए यह वीडियो…

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: KhajurahoKhajuraho International Film Festivalkhayali saharanKHIFFKHIFF 2020KIFFRaja Bundelashakti kapoorखजुराहो
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-चौथे पर ही निबट जाती है ‘रामप्रसाद की तेहरवीं’

Next Post

इफ्फी गोआ में होगी इन 15 फिल्मों की टक्कर

Related Posts

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2024 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?
विविध

2024 की इन फिल्मों में से किसे मिलेंगे क्रिटिक्स चॉयस अवार्ड्स?

लहरों पर फिल्मी हलचलें
विविध

लहरों पर फिल्मी हलचलें

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद
विविध

इफ्फी गोआ में लोक-संगीत व नृत्य का आनंद

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी
विविध

निर्देशक राजीव राय की धमाकेदार वापसी

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?
विविध

2023 की इन वेब-सीरिज़ में से आप किसे अवार्ड देना चाहेंगे?

Next Post
इफ्फी गोआ में होगी इन 15 फिल्मों की टक्कर

इफ्फी गोआ में होगी इन 15 फिल्मों की टक्कर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment