• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-धीमे-धीमे कदम बढ़ाती ‘भोंसले’

Deepak Dua by Deepak Dua
2020/06/27
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-धीमे-धीमे कदम बढ़ाती ‘भोंसले’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

मुंबई शहर। गणपति उत्सव के लिए मूर्तियां सज रही हैं। दूसरी तरफ पुलिस कांस्टेबल गणपत भोंसले रिटायर हो रहा है। वह अकेला है, नितांत अकेला। जिस सस्ती-सी, पुरानी चाल में वह रहता है वहां बसे मराठियों को लगता है कि मुंबई सिर्फ उनकी है और यू.पी.-बिहार से आए ये ‘भैये लोग’ जबरन यहां घुसे चले आ रहे हैं। टैक्सी-ड्राईवर विलास अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए भोंसले भाऊ को ‘अपनी तरफ’ खींचना चाहता है। उधर उत्तर भारतीय संघ वाले भी डटे हुए हैं। लेकिन भोंसले पर अपने आसपास की हरकतों का कोई खास असर नहीं होता। मगर एक दिन कुछ ऐसा होता है कि वह कदम उठाने को मजबूर हो जाता है।

देवाशीष मखीजा की यह फिल्म उस मिज़ाज की है जिसे हम एक्सपेरिमेंटल सिनेमा या आर्ट सिनेमा कहते हैं। आम दिन होते तो यह शायद कायदे से रिलीज़ भी न हो पाती। अब यह सोनी लिव पर आई है। फिल्म की रफ्तार बहुत धीमी है। इतनी ज़्यादा कि किसी आम दर्शक को जम कर बोरियत महसूस हो सकती है। लेकिन इसे जान-बूझ कर ऐसा बनाया गया है। निर्देशक का मकसद अपनी कहानी के ज़रिए सनसनी पैदा करना लगता भी नहीं है और इसीलिए इसकी यह सुस्त रफ्तार ही इसका माहौल रचती है। फिल्म मेटाफोरिक तरीके से बहुत कुछ कह जाती है। शुरुआत में गणपति को अलंकृत किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गणपत भोंसले अपने पुलिस के अलंकरण उतार कर दे रहा है। 10 दिन बाद गणपति का विसर्जन हो रहा है और भोसले भी खुद को विसर्जित कर रहा है।

मुंबई और लगभग हर बड़े शहर में बाहर से आने वाले प्रवासियों को ‘गैर’ और ‘घुसपैठिया’ मानने की प्रवृति रही है। बहुतेरे लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी दुकानें चलाई हैं, चला रहे हैं। देवाशीष चाहते तो इस विषय पर और ज़्यादा हार्ड-हिटिंग हो सकते थे। कमेंट भी कर सकते थे। लेकिन उन्होंने कहानी को अपनी रौ में खुद बहने दिया और यही कारण है कि कलात्मक पैमाने पर उम्दा कही जा सकने वाली यह फिल्म एक बहुत ही सीमित दर्शक वर्ग को ही पसंद आने का माद्दा रखती है।

मनोज वाजपेयी का अभिनय अद्भुत रहा है। भोंसले के एकाकीपन को उन्होंने अपनी चुप्पी से जीवंत किया है। संताष जुवेकर, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, विराट वैभव, अभिषेक बनर्जी जैसे सभी कलाकारों का अभिनय उम्दा है। कम रोशनी का इस्तेमाल फिल्म को यथार्थ लुक देता है और कैमरे के साथ-साथ उम्दा बैकग्राउंड म्यूज़िक इसे गाढ़ा बनाता है।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-26 June, 2020

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: abhishek banerjeebhonsleBhonsle reviewDevashish MakhijaIpshita Chakraborty SinghManoj BajpaiSandiip KapurSantosh JuvekarShardul BhardwajSonyLivVirat Vaibhav
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-जब कहानी ‘चोक्ड’ हो और कुछ न बोले

Next Post

रिव्यू-उम्मीदों की रोशनी में ‘चिंटू का बर्थडे’

Related Posts

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’
CineYatra

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’
CineYatra

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?
CineYatra

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’

रिव्यू : सैल्फ-गोल कर गई ‘सैल्फी’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू : सैल्फ-गोल कर गई ‘सैल्फी’

Next Post
रिव्यू-उम्मीदों की रोशनी में ‘चिंटू का बर्थडे’

रिव्यू-उम्मीदों की रोशनी में ‘चिंटू का बर्थडे’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.