-दीपक दुआ…
आपकी मानसिकता के हिसाब से शायद अनारकली चरित्रहीन है, शायद बदचलन है। हां है, तो…? यह फिल्म यहां से बहस को आगे लेकर जाती है।
‘अनारकली ऑफ़ आरा’ की यूएसपी क्या है? यह सवाल स्वरा भास्कर से पूछा जाए तो वह चुप नहीं बैठतीं। इस फिल्म को लेकर वह खासी उत्साहित हैं और जैसा कि उन्होंने कहा भी कि जब उन्हें यह कहानी सुनाई गई थी तो उन्हें ऑस्कर की मूरत सामने दिखाई दे रही थी। भरी प्रैस-कांफ्रेंस में वह आपस में बात करने वालों को हड़का भी सकती हैं और बेबाक तरीके से अपनी बात भी रख सकती हैं। यह हैं स्वरा भास्कर। सुनिए उन्हें, देखिए उन्हें।