• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

वेब-रिव्यू : लचर कहानी पर बनी ‘शी’

Deepak Dua by Deepak Dua
2020/04/09
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
वेब-रिव्यू : लचर कहानी पर बनी ‘शी’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल किसी पुलिस स्टेशन से एक आम कांस्टेबल को अपने साथ जोड़ कर उसे कॉल गर्ल बना कर नशे के सौदागरों के पास भेजती है। टार्गेट है इनके सरगना नायक को पकड़ना। पहले पकड़ में आता है नायक का खास आदमी सस्या। उसकी दी हुई खबरों से पुलिस आगे बढ़ती है और नायक तक पहुंचना चाहती है। क्या वह सफल होती है? क्या वह लड़की इन लोगों को रिझा पाने में कामयाब हो पाती है जो शक्ल-सूरत से इतनी आम है कि खुद उसका पति तक उसे छोड़ देता है?

पिछले दिनों वेब-सीरिज़ ‘असुर’ के रिव्यू में मैंने लिखा था कि भारतीय वेब-सीरिज़ कंटेंट के मामले में लगातार कुछ अलग और उम्दा कर रही हैं। खासतौर से थ्रिलर के मामले में। फिर जब नेटफ्लिक्स जैसा प्लेटफॉर्म हो, निर्माता और लेखक के तौर पर इम्तियाज़ अली का नाम जुड़ा हो तो ‘शी’ से उम्मीदें भी बड़ी हो जाती हैं। लेकिन अफसोस, यह सीरिज़ बुरी तरह से निराश करती है। खासतौर से अपने कंटेंट के स्तर पर। यह सही है कि ‘रॉकस्टार’ के बाद से इम्तियाज़ के औज़ारों का पैनापन लगातार कम हुआ है लेकिन बतौर लेखक वह इतनी लचर कहानी लेकर आएंगे, यह उम्मीद भी उनसे नहीं थी।

पहले थ्रिलर पक्ष-इस किस्म की कहानियों में आप लॉजिक से खिलवाड़ नहीं कर सकते। लेकिन इसे देखते हुए एकदम शुरू में ही यह साफ हो जाता है कि कहानी अपने खुद के फ्लो में नहीं चल रही बल्कि इसे जबरन उस तरफ धकेला जा रहा है जहां इसके लेखक इसे ले जाना चाहते हैं। ए.सी.पी. लगातार कहता रहता है कि इस लड़की में कुछ बात है जो उसने इसे अंडरकवर ऑपरेशन के लिए चुना। क्या बात है, यह न तो वो हमें बताता है और न ही पूरी सीरिज़ खत्म होने तक सामने आती है। खुद उस लड़की को भी नहीं पता कि उसके अंदर ऐसी क्या बात है। सिर्फ दो दिन की बंद कमरे की ट्रेनिंग और लेडी कांस्टेबल सीधे कोठे पर…! ऊपर से ए.सी.पी. को अपने पर पूरा भरोसा है कि इस लड़की के साथ कोई ‘कुछ’ करे, उस से पहले हम उसे बचा लेंगे। कैसे…? अरे भई, स्क्रिप्ट में ऐसा ही लिखा है न। जालिमों, पुलिस अगर ऐसा करती भी है तो वह किसी रियल कॉलगर्ल को अपने साथ शामिल करती है। अपनी ही कांस्टेबल को किसी के बिस्तर पर नहीं भेजती। खैर, स्क्रिप्ट में इस तरह के छेद तलाशेंगे तो स्क्रिप्ट नहीं, मच्छरदानी दिखेगी।

अब ‘शी’ वाली बात-नायिका एक आम लड़की है, चेहरे-मोहरे से, चाल-ढाल से, पैसे से, हर तरह से। तो उसे आम से खास बनाना मांगता। अब इसके लिए उसकी यौनिकता को सामने लाना मांगता। उसे बोल्ड दिखाना मांगता। जिसे उसका पति तक ‘ठंडी’ कह के छोड़ देता, उसे दुनिया के सामने गर्म दिखाना मांगता। बस यही तुम्हारे लिए नारी का मतलब होना मांगता…? हद है।

निर्देशन साधारण है। साफ है कि कमज़ोर पटकथा इसका कारण है। दृश्यों में कसावट की कमी है। कई सीक्वेंस बोर करते हैं। बेमतलब की बातें ज़्यादा हैं। अंत जबरन बनाया गया लगता है ताकि दूसरे सीज़न में राज़ खोले जा सकें। पहले सीज़न में रोमांचित कर पाते तभी तो दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार होता। कैमरावर्क अच्छा है। सबसे अच्छा है भूमि के किरदार में अदिति पोहानकर और सस्या के रोल में विजय वर्मा को देखना। बाकी सबने टाइम पास किया है।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि सिरीज़ कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-20 March, 2020

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: ‘शी’Aditi PohankarArif AliAvinash DasDivya Johryimtiaz aliNetflixparitosh sandShe Reviewvijay varmaVishwas Kini
ADVERTISEMENT
Previous Post

यादें-फारूक़ शेख से हुई वह बातचीत

Next Post

किताब-‘ऐसे बनी लगान’-एक असंभव फिल्म के बनने की अद्भुत दास्तान

Related Posts

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’
CineYatra

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’
CineYatra

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…
CineYatra

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’
CineYatra

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’

रिव्यू-दिल्ली की जुदा सूरत दिखाती ‘दिल्ली डार्क’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-दिल्ली की जुदा सूरत दिखाती ‘दिल्ली डार्क’

रिव्यू-लप्पूझन्ना फिल्म है ‘भूल चूक माफ’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-लप्पूझन्ना फिल्म है ‘भूल चूक माफ’

Next Post
किताब-‘ऐसे बनी लगान’-एक असंभव फिल्म के बनने की अद्भुत दास्तान

किताब-‘ऐसे बनी लगान’-एक असंभव फिल्म के बनने की अद्भुत दास्तान

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment