• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-अरमान जगाती ‘फोटोग्राफ’

Deepak Dua by Deepak Dua
2019/03/16
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-अरमान जगाती ‘फोटोग्राफ’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)
‘मैडम, बरसों बाद जब आप यह फोटो देखेंगी तो आपको अपने चेहरे पर यही धूप दिखाई देगी…।’ मैडम तो फोटो खिंचवा कर चली गई। गांव में बैठी अपनी दादी को बहलाने के लिए फोटोग्राफर ने इसी मैडम की तस्वीर दादी को भेज दी कि मैंने अपने लिए यह लड़की पसंद कर रखी है। उसी वक्त पीछे ‘नूरी’ फिल्म का गाना बज रहा था, सो लड़की का नाम भी बता दिया-नूरी। लेकिन दादी गांव से उठ कर सीधे मुंबई आ धमकी-मिलवाओ नूरी से। फोटोग्राफर के कहने पर मैडम मान गई, दादी से मिलती रही और कहानी आगे चलती रही।

‘लंचबॉक्स’ के बाद डायरेक्टर रितेश बत्रा अमेरिका जाकर दो फिल्में बना आए हैं। उन्हें अलग तरह से कहानी कहने का शौक है। बल्कि ऐसा लगता है कि वह कहानी नहीं कहते, कहानी को जान-बूझ कर खुला छोड़ देते हैं कि वह खुद अपने रास्ते तलाशे। ‘लंचबॉक्स’ भी ऐसी ही थी। उसकी नायिका को खुशी की तलाश थी। इसकी नायिका भी उदास है। कपड़े, कैरियर, जीवनसाथी, सब उसके माता-पिता उसके लिए चुन रहे हैं और वह चुपचाप उनकी बात मानती जा रही है। लेकिन इस फोटोग्राफर की प्रेमिका की एक्टिंग करते-करते वह बदलने लगती है। यह बदलाव आक्रामक नहीं है। लेकिन उसके भीतर अरमान जागने लगते हैं। उसे वह बचपन वाली कैंपा कोला चाहिए जो उसके दादा जी उस दिलवाते थे। वह अपनी नौकरानी के गांव जाना चाहती है क्योंकि वहां बहुत शांति है। अपनी फोटो में वह खुद को ज्यादा खुश, ज्यादा सुंदर पाती है। फोटोग्राफर के साथ उठते-बैठते उसे महसूस होने लगता है कि वह सचमुच पहले से ज्यादा खुश, ज्यादा सुंदर हो गई है।

किस्सों से ज्यादा यह किरदारों की फिल्म है। मुंबई शहर तो इसका एक अहम किरदार है ही। उस कमरे में लगा वह पंखा भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराता है जिसमें रफी अपने साथियों के साथ रहता है और जिस पर लटक कर एक दिन तिवारी जी चल बसे थे। रफी के ये साथी, इन सब की पूरबिया बोली में बातें, लटक कर मरे तिवारी जी, कैंपा वाले पारसी अंकल की चुप्पी, बैकग्राउंड में बजते पुराने फिल्मी गाने, ये तमाम चीज़ें आपको प्रभावित करती हैं। साउंड रिकॉर्डिंग खासी ज़बर्दस्त है। कैमरा बड़ी ही सफाई से एक खिड़की बन जाता है जिसमें से आप इस फिल्म के भीतर झांकते हैं।

फोटोग्राफर रफी के किरदार में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी बखूबी समाए हैं। चौंकाती तो सान्या मल्होत्रा हैं। मिलोनी के शांत किरदार में वह भावहीन भले ही लगती हों लेकिन उनका यही भाव ही आपको उनसे जोड़ता है। इच्छा होती है कि उनके बारे में और जाना जाए। उसके पिता बने सचिन खेडेकर, नौकरानी बनीं गीतांजलि कुलकर्णी, रफी के साथियों में आकाश सिन्हा जैसे तमाम कलाकार अपने किरदारों को भरपूर जीते हैं। लेकिन पर्दे पर रंगत बिखेरती हैं रफी की दादी बनीं फर्रुख जफर। जब भी वह दिखाई-सुनाई देती हैं, आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पातें। वैसे बता दूं कि यह वही अदाकारा हैं जो बरसों पहले ‘उमराव जान’ में रेखा की मां बनी थीं।

फिल्म की रफ्तार धीमी है। कहीं-कहीं सीन काफी लंबे लगने लगते हैं। फिल्म का अंत भी अचानक से आ जाता है। लगता है जैसे डायरेक्टर ने आपको पटरी से लाकर किसी खुले मैदान में छोड़ दिया हो। फिल्म की एक कमी यह भी है कि यह आपके भीतर अरमान तो जगाती है लेकिन आपको पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाती। इस किस्म का सिनेमा फिल्म समारोहों में ज्यादा सराहा जाता है। आम दर्शकों के लिए इसमें ज्यादा कुछ भले न हो, लेकिन सिनेमा को समझने, उसे दिलों में सहेजने के शौकीनों को यह फिल्म भाएगी।

अपनी रेटिंग-तीन स्टार

Release Date-15 March, 2019

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: akash sinhafarrukh jaffargeetanjali kulkarniNawazuddin Siddiquiphotoraph reviewritesh batrasachin khedekarsanya malhotra
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-भटकी हुई फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’

Next Post

अगर एक साथ तीन-तीन ‘केसरी’ आतीं तो…?

Related Posts

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’
CineYatra

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’
CineYatra

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’
CineYatra

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’
CineYatra

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…
CineYatra

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’

Next Post
अगर एक साथ तीन-तीन ‘केसरी’ आतीं तो…?

अगर एक साथ तीन-तीन ‘केसरी’ आतीं तो...?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment