• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-नाम ‘फेमस’ हतो, फिलिम नाहीं

Deepak Dua by Deepak Dua
2018/06/01
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-नाम ‘फेमस’ हतो, फिलिम नाहीं
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

चंबल का इलाका। बंदूक के दम पर खुद को धाकड़ मानता एक शख्स। उस धाकड़ के दम पर इलाके में अपनी बादशाहत चलाता एक नेता। जाहिर है हर चीज का वक्त पूरा होता है। एक दिन इनका भी हुआ। कुछ ऐसे लोगों ने बंदूक उठा कर इन्हें जमीन पर गिरा दिया जिन्हें ये लोग कमज़ोर समझा करते थे।

इस किस्म की कहानियां अस्सी के दशक में हुआ करती थीं। इस फिल्म को देखते हुए भी यही लगता है कि आप अतीत में जा पहुंचे हैं। बरसों से बन कर बंद पड़ी इस फिल्म में बासेपन की छाप साफ देखी जा सकती है। 2012 के अंत में चंबल में जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब तिग्मांशु धूलिया इसे प्रोड्यूस कर रहे थे। मुमकिन है इसके बनने के बाद इसकी हालत देख कर वह इस प्रोजेक्ट से हट गए हों। फिल्म की कहानी कहां से शुरू होकर कहां जा रही है, यह तो दिखता है लेकिन बीच-बीच में यह इतनी बार इधर-उधर भटकी है कि शक होता है कि कहीं अलग-अलग लोगों ने इसे लिखा और शूट किया हो और बाद में सबको खुश करने के लिए एक मिक्सचर फिल्म बना दी गई हो।

अधकचरी कहानी पर लिखी बेहद कमजोर स्क्रिप्ट वाली इस फिल्म के संवाद कुछ एक जगह अच्छे हैं। कुछ सीक्वेंस भी कायदे के हैं लेकिन यह सब बेहद कम है। इंटरवल तक फिल्म का जो मिज़ाज है, वह बाद में अचानक से बदल जाता है। कैमरा, लाईटिंग भी हल्की है। हां, बैकग्राउंड म्यूज़िक से अच्छा प्रभाव पैदा किया गया है। करण ललित बुटानी के निर्देशन में बिल्कुल भी नयापन नहीं है। गीत-संगीत चलताऊ किस्म का है।

फिल्म का एकमात्र मज़बूत पक्ष है इसके कलाकार। के.के. मैनन, जिमी शेरगिल, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ, माही गिल, श्रिया सरण, बृजेंद्र काला, राजेंद्र गुप्ता जैसे तमाम सधे हुए कलाकार इसमें लिए गए हैं जिन्होंने अपनी तरफ भरसक कोशिशें भी कीं। लेकिन जब कथा-पटकथा और डायरेक्शन ही कमजोर हों तो ऐसे कलाकार भी कितना असर छोड़ सकते हैं। वैसे भी जिस फिल्म की कहानी को नैरेशन के जरिए समझाने की जरूरत पड़ जाए तो समझिए, वह कागज़ पर ठीक से उतर ही नहीं पाई। और हां, हर शब्द में ‘ओ’ लगा देने से चंबल की जुबान नहीं बन जाती। छोटे सैंटर्स के सस्ते थिएटरों में ही कुछ चल सकती है यह।

इस फिल्म में इतनी बार धाकड़ शब्द का इस्तेमाल हुआ है कि लगता है कि पहले इसका नाम ‘धाकड़’ ही रखा गया था जिसे बाद में ‘फेमस’ कर दिया गया। पर यह फिल्म न तो धाकड़ निकली और फेमस तो खैर यह होने से रही।

अपनी रेटिंग-डेढ़ स्टार

Release Date-01 June, 2018

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: brijendra kalajackie shroffJimmi Shergilkaran lalit butanikay kay menonpankaj tripathiphamous reviewrajender guptashriya sarantigmanshu dhuliaफेमस
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-सच के पोखरण में फिल्मी ‘परमाणु’

Next Post

रिव्यू-‘चरमसुख’ नहीं दे पाती ‘वीरे दी वेडिंग’

Related Posts

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?
CineYatra

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस
CineYatra

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’
CineYatra

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’

रिव्यू : सैल्फ-गोल कर गई ‘सैल्फी’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू : सैल्फ-गोल कर गई ‘सैल्फी’

रिव्यू : सांबर-भटूरे, छोले-इडली परोसने आया ‘शहज़ादा’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू : सांबर-भटूरे, छोले-इडली परोसने आया ‘शहज़ादा’

रिव्यू-उलझे हुए सच की तलाश में खोई ‘लॉस्ट’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-उलझे हुए सच की तलाश में खोई ‘लॉस्ट’

Next Post
रिव्यू-‘चरमसुख’ नहीं दे पाती ‘वीरे दी वेडिंग’

रिव्यू-‘चरमसुख’ नहीं दे पाती ‘वीरे दी वेडिंग’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.