• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-सरस छे पर हल्की छे ‘मित्रों’

Deepak Dua by Deepak Dua
2018/09/15
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-सरस छे पर हल्की छे ‘मित्रों’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

अहमदाबाद में एक निठल्ला लड़का। है तो इंजीनियर लेकिन शेफ बनना चाहता है। पर उसके पप्पा चाहते हैं कि वो एक अमीर आदमी का घरजंवाई बन जाए ताकि उनकी मुसीबत टले। इसी शहर की एक होशियार लड़की। बिजनेस करना चाहती है, पढ़ने के लिए बाहर जाना चाहती है। पर उसके पप्पा चाहते हैं कि वो शादी करे और यहां से टले। उधर वो अमीर आदमी चाहता है कि उसका होने वाला (निठल्ला) दामाद पहले खुद को होशियार साबित करे। सो, यह निठल्ला लड़का और वो होशियार लड़की मिल कर एक बिज़नेस शुरू करते हैं जो चल निकलता है। अब लड़का-लड़की साथ होंगे तो ज़ाहिर है, प्यार-व्यार तो होगा ही। अंत में सारे पप्पा लोग भी मान ही जाते हैं।

अब इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहा जाएगा कि 2014 में आई अपनी पहली फिल्म ‘फिल्मीस्तान’ के लिए बैस्ट हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके निर्देशक नितिन कक्कड़ को अपनी अगली फिल्म के लिए हिन्दी के बाज़ार में एक कायदे की कहानी तक नहीं मिलती और उन्हें एक तेलुगू फिल्म की शरण में जाना पड़ता है। खैर। मूल तेलुगू फिल्म को हिन्दी में बदलते समय इसके लेखक शारिब हाशमी (जो बतौर एक्टर ‘जब तक है जान’, ‘फिल्मीस्तान’ और ‘फुल्लू’ में आ चुके हैं) ने इसे गुजरात के अहमदाबाद में फिट किया है और उनकी तारीफ में कहना पड़ेगा कि इस बदलाव के काम को उन्होंने बखूबी निभाया है। गुजराती पप्पाओं की सोच, गुजराती युवाओं की व्यापार-कुशलता, गुजराती परिवारों का माहौल, सब कुछ बहुत ही विश्वसनीय ढंग से दिखाया गया है। यहां तक कि फिल्म में बहुत सारे संवाद भी गुजराती में हैं (भले ही उनमें से कुछ संवाद आपके पल्ले न पड़ें)।

डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की तारीफ भी ज़रूरी है। उनके हाथ में जो स्क्रिप्ट दी गई, उसे उन्होंने बड़े ही कायदे से दिखाया, फैलाया, समेटा है। अब यह बात अलग है कि इस स्क्रिप्ट में ही खामियां हैं। यह युवाओं और पप्पाओं की सोच का फर्क तो दिखाती है लेकिन उसमें गहरे नहीं उतर पाती। यह लड़के-लड़की के बीच प्यार की बारिश महसूस भर करवाती है, सराबोर नहीं कर पाती। अंत में यह हमारे होठों पर बस हल्की मुस्कुराहट ही ला पाती है, हमें गुदगुदा कर हमारे दिलों को भिगो नहीं पाती। फिल्म का कई जगह झोल खाना, धीमा हो जाना, बेवजह की बातों में उलझते जाना इसके असर को कम करता है। अहमदाबाद की रंगत को फिल्म भरपूर दिखाती है और मन करता है कि जाकर इस शहर को देखा जाए। लेकिन गुजरात जैसी ‘ड्राई-स्टेट’ में पात्रों को खुलेआम शराब पीते दिखाया जाना भी सहज नहीं लगता।

जैकी भगनानी को इसमें सुस्त, निठल्ला दिखना था और वो दिखे भी। लेकिन उन्हें अकेले हीरो बन कर आने की ज़िद छोड़ कर ‘गोलमाल’ टाइप मल्टीस्टारर फिल्मों में हाथ आजमाना चाहिए, ज़्यादा चलेंगे। टी.वी. से आईं कृतिका कामरा के पास खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रतिभा, सब है। कायदे के रोल मिलें तो वह चल निकलेंगी। जैकी के दोस्त बने शिवम पारिख और प्रतीक गांधी अपने सधे हुए अभिनय से प्रभाव छोड़ते हैं। पप्पाओं के रोल में सुनील सिन्हा और मोहन कपूर उम्दा रहे लेकिन जैकी के पप्पा बने नीरज सूद बेमिसाल लगे। अपनी मंजी हुई अदाकारी से वह आपके दिल-दिमाग में जगह बनाते हैं। प्रतीक बब्बर वाला ट्रैक ही गैरज़रूरी था। उनका काम भी हल्का रहा। यह तो गनीमत है कि वो बस कुछ ही देर के लिए फिल्म में आए, वरना अझेल हो जाते। गाने इक्का-दुक्का ही असरदार रहे। फिल्म खत्म होने के बाद आने वाला गाना बीच में कहीं आता तो ज़्यादा रंग जमाता।

अब आप पूछेंगे कि इस फिल्म का नाम ‘मित्रों’ क्यों है? पूछिए। अजी पूछिए न…! इसका जवाब यह है कि-हमें क्या पता, हुंह…! कायदे से इस कहानी पर ‘मित्रों’ की बजाय ‘पप्पाओं’ नाम फिट बैठता है क्योंकि यह असल में उन पप्पाओं की सोच की ज़्यादा बात करती है जो अपनी उम्मीदें, आकांक्षाएं, सपने, इरादे अपने बच्चों पर लादे बैठे हैं।

अपनी रेटिंग-दो स्टार

Release Date-14 September, 2018

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: gujaratjackky bhagnanikritika kamraMitron reviewmohan kapoorneeraj soodnitin kakkarprateek babbarpratiek babbarpratik gandhisharib hashmishivam parekhsunil sinhaमित्रों
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-‘प्यार’ और ‘फ्यार’ के बीच झूलती ‘मनमर्ज़ियां’

Next Post

रिव्यू-इस ‘मंटो’ को समझने के लिए उस मंटो को समझना होगा

Related Posts

रिव्यू-‘चोर निकल के भागा’ नहीं, चल कर गया
CineYatra

रिव्यू-‘चोर निकल के भागा’ नहीं, चल कर गया

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’
CineYatra

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’
CineYatra

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?
CineYatra

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’

Next Post
रिव्यू-इस ‘मंटो’ को समझने के लिए उस मंटो को समझना होगा

रिव्यू-इस ‘मंटो’ को समझने के लिए उस मंटो को समझना होगा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.