• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-उम्मीदों की ताकत दिखाती ‘मंजुम्मल बॉयज़’

Deepak Dua by Deepak Dua
2024/06/09
in फिल्म/वेब रिव्यू
1
रिव्यू-उम्मीदों की ताकत दिखाती ‘मंजुम्मल बॉयज़’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

तमिलनाडु के लुभावने हिल-स्टेशन कोडाइकनाल में स्थित हैं खूबसूरत मगर डरावनी गुना केव्स। पहले इन गुफाओं का नाम डेविल्स किचन यानी शैतान की रसोई था। बताते हैं कि यहां यदि कोई अंदर गिर गया तो वह धरती में सैंकड़ों फुट नीचे चला जाता है और फिर उसकी लाश तक नहीं मिलती। 1991 में आई कमल हासन वाली तमिल फिल्म ‘गुना’ की यहां हुई शूटिंग के बाद इन गुफाओं को ‘गुना केव्स’ का नाम मिला। उसके बाद यहां पर्यटकों की आवक बढ़ने लगी और 16 लोग इन गुफाओं में गिर कर लापता हुए जिनमें से एक केंद्रीय मंत्री का भतीजा भी था। इनमें से किसी का भी शव तक नहीं मिला। 2006 में केरल के मंजुम्मल कस्बे के कुछ युवक यहां घूमने आए थे। मौज-मस्ती करते हुए उनमें से एक युवक इस गुफा में लगभग 120 फुट नीचे गिर गया। लेकिन उसके दोस्तों ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से उसे जीवित बाहर निकाला। यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) उसी हादसे और उस दौरान दिखाए उनके जीवट को दिखाती है।

फर्स्ट हॉफ में यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) हमें इन लड़कों की आपसी कैमिस्ट्री का अहसास कराते हुए गुना केव्स तक ले जाती है। उसके बाद वहां हादसा होने और उससे निबटने का जो अनुभव यह फिल्म हमें कराती है वह अद्भुत है। इसे देखते हुए दर्शक कभी सहम उठता है, कभी रोमांचित होता है, कभी निराश होता है तो अंत में आशा से भर उठता है। अंत में आकर आंखें भिगोती यह फिल्म तीन बातें स्पष्ट करती है। पहली यह कि पर्यटन-स्थलों पर ज़िम्मेदार टूरिस्ट बनिए, इतनी मस्ती भी मत कीजिए कि अपनी या किसी दूसरे की जान पर बन आए। दूसरी यह कि यदि कोई परेशानी आ ही जाए तो ठंडे दिमाग से उसका हल खोजिए, बहाने खोजने वाले तो बहुत मिल जाएंगे। और तीसरी यह कि सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों को मुश्किल समय में अधिक संवेदनशील, अधिक व्यावहारिक और अधिक ज़िम्मेदार होना चाहिए।

अपनी लिखाई के अलावा यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) अपने कसे हुए निर्देशन, अपने अतिविश्वसनीय सैट्स, बेहद प्रभावशाली सिनेमैटोग्राफी और सभी कलाकारों की बेहद विश्वसनीय एक्टिंग के लिए भी दर्शनीय है। इस किस्म की सरवाइवल फिल्मों की कतार में सबसे आगे खड़ी आती है यह फिल्म।

मूल रूप से मलयालम में बनी यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) 22 फरवरी, 2024 को थिएटरों में रिलीज़ होने के बाद न सिर्फ दो सौ करोड़ का कलैक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी बल्कि इसने अब तक की सबसे बड़ी हिट मलयालम फिल्म ‘2018’ का रिकार्ड भी तोड़ा। अब यह फिल्म हिन्दी समेत कई भाषाओं में डिज़्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) अभी तक न देखी हो तो ज़रूर देखिए। देखिए कि सिनेमा किस तरह से आपको रोमांचित कर सकता है, भावुक कर सकता है, डरा सकता है और आंखें भिगो सकता है। उम्मीदों के साथ-साथ सिनेमा की ताकत का भी अहसास कराती है यह फिल्म।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-22 February, 2024 in theaters. Available on Disney+Hotstar.

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: chidambaramdisney hotstarguna cavesmalayalamManjummel BoysManjummel Boys Malayalam reviewManjummel Boys review
ADVERTISEMENT
Previous Post

वेब-रिव्यू : यादों की ‘गुल्लक’ में ज़िंदगी के किस्से

Next Post

रिव्यू-जिएगा और जीतेगा ‘चंदू चैंपियन’

Related Posts

वेब-रिव्यू : राजीव गांधी हत्याकांड पर सधी हुई ‘द हंट’
CineYatra

वेब-रिव्यू : राजीव गांधी हत्याकांड पर सधी हुई ‘द हंट’

रिव्यू : मस्त पवन-सी है ‘मैट्रो… इन दिनों’
CineYatra

रिव्यू : मस्त पवन-सी है ‘मैट्रो… इन दिनों’

रिव्यू-‘कालीधर’ के साथ मनोरंजन ‘लापता’
CineYatra

रिव्यू-‘कालीधर’ के साथ मनोरंजन ‘लापता’

रिव्यू-’शैतान’ से ’मां’ की औसत भिड़ंत
CineYatra

रिव्यू-’शैतान’ से ’मां’ की औसत भिड़ंत

वेब-रिव्यू : रंगीले परजातंतर की रंग-बिरंगी ‘पंचायत’
CineYatra

वेब-रिव्यू : रंगीले परजातंतर की रंग-बिरंगी ‘पंचायत’

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’

Next Post
रिव्यू-जिएगा और जीतेगा ‘चंदू चैंपियन’

रिव्यू-जिएगा और जीतेगा ‘चंदू चैंपियन’

Comments 1

  1. NAFEESH AHMED says:
    1 year ago

    एक साफसुथरी…. छवि…. औऱ.. पारिवारिक…. सफल मूवी है…..

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment