• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-बढ़िया कहानी के साथ एंटरटेन करते ‘डॉक्टर जी’

Deepak Dua by Deepak Dua
2022/10/14
in फिल्म/वेब रिव्यू
6
रिव्यू-बढ़िया कहानी के साथ एंटरटेन करते ‘डॉक्टर जी’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

भोपाल शहर। एम.बी.बी.एस. के बाद डॉक्टर उदय को हड्डियों का डॉक्टर बनना है लेकिन सीट मिली स्त्री रोग की क्लास में। अब एक पुरुष कैसे करे उस ‘चीज़’ का इलाज, जो उसके पास है ही नहीं…! बस, इत्ती-सी तो कहानी है इस फिल्म की। तो कैसे होगा मनोरंजन? दे पाएगी यह फिल्म कोई मैसेज? आइए देखें।

कुछ समय पहले तक जिन विषयों पर बात करना फिल्मों के पर्दे पर वर्जित समझा जाता था आज हमारी फिल्में गाहे-बगाहे उन पर खुल कर कह-बोल रही हैं। बड़ी बात यह भी है कि ऐसी लीक से हट कर कही जाने वाली कहानियों में दर्शक भी रूचि दिखा रहे हैं बशर्ते कि वे कायदे से बुनी हों और सलीके से बनी हों। यह फिल्म ऐसी ही है-कायदे वाली, सलीके वाली।

फिल्म वालों ने ऐसी कहानियों को कहने का जो हास्य, कॉमेडी में लिपटा हुआ तरीका निकाला है, यह फिल्म भी उससे परे नहीं है। लेकिन हंसी-ठठ्ठे में यह काफी कुछ गंभीर, काफी कुछ सार्थक कह जाती है। सबसे पहले तो यह फिल्म इस शिकायत को दूर करती है कि हिन्दी वालों के पास कहने को अलग किस्म की कहानियां नहीं हैं। सौरभ भारत और विशाल वाघ की सोची कहानी में नएपन के साथ-साथ दुस्साहस भी भरपूर है। बे-मन से स्त्री रोग की पढ़ाई कर रहे एक पुरुष डॉक्टर की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी को एक बेहतर पटकथा में तब्दील करने का काम इन दोनों के साथ डायरेक्टर अनुभूति कश्यप ने भी बखूबी किया है। और जब चीज़ें कागज़ पर बेहतर बन जाएं तो यह आधी जंग जीतने जैसा होता है।

बाकी की जंग डायरेक्टर अनुभूति ने कैमरे के सामने जीती है। महज़ दो घंटे की लंबाई वाली यह फिल्म भूमिका बांधने, कहानी बताने, किरदारों का परिचय कराने जैसे पचड़ों में पड़े बिना पहले ही सीन से पटरी पर दिखती है और उसके बाद सरपट दौड़े चली जाती है। हालांकि इसकी रफ्तार कहीं-कहीं धीमी पड़ती है और इसमें थोड़ी लचक भी आती है लेकिन दर्शकों का इससे जुड़ाव कम नहीं होता। दरअसल इस फिल्म में मुख्य कहानी से इतर जो छोटे-छोटे घेरे बनाए गए हैं, दर्शक उनमें भी जा उलझता है। डॉक्टर उदय की अपनी लव-स्टोरी, उसके साथी डॉक्टरों-मरीजों से संबंध, उसके भाई की कहानी और इन सबसे परे उसकी मां की कहानी, मिल कर इस फिल्म को एक संपूर्णता देते हैं। सुमित सक्सेना के संवादों का ज़िक्र भी ज़रूरी है जो बिना किसी फूहड़ता के, बिना उपदेशात्मक हुए अपनी बात भी कह जाते हैं और उस बात का असर भी छोड़ जाते हैं। सच यह भी है कि इस फिल्म के संवाद सचमुच ‘सुनने’ लायक हैं जो असर भी छोड़ते हैं।

असल में इस किस्म के विषयों के साथ सबसे बड़ी सावधानी यही रखनी होती है कि बात कहीं अश्लील न हो जाए और कहीं उपदेश न पिलाने लगे। ‘बधाई हो’ सरीखा पैनापन इस किस्म के विषयों वाली फिल्मों में कम ही दिखा है। यह फिल्म भी ‘बधाई हो’ के स्तर को भले ही न छू पाई हो, उसके आसपास तो पहुंची ही है। फिल्म की एक बड़ी खूबी यह भी है कि यह न तो डॉक्टरी की भाषा में कहीं फिसली है और न ही भोपाल की बोली में। इन दोनों ही कामों के लिए दो विशेषज्ञों को रखने से यह सुखद नतीजा आया है। हां, क्लाइमैक्स को थोड़ा और कसा जाता तो यह मारक हो सकती थी।

आयुष्मान खुराना इस किस्म के किरदारों में बंध भले ही गए हों, लेकिन वह बुरे बिल्कुल नहीं लगते हैं। बल्कि ऐसा लगता है कि आज हमारे पास आयुष्मान और राजकुमार राव हैं, तभी इस तरह की फिल्में खुल कर बन पा रही हैं। रकुल प्रीत सिंह को इस फिल्म में देखना जाड़े की शाम की सुगंधित हवा सरीखा अहसास देता है। शेफाली शाह और शीबा चड्ढा तो जैसे हद दर्जे का उम्दा अभिनय करने की कसम खाकर कैमरे के सामने आती हैं। काम बाकी कलाकारों-परेश पाहूजा, अभय चिंतामणि, अंजू गौड़, झुम्मा मित्रा आदि का भी अच्छा है लेकिन कहीं-कहीं महसूस होता है कि इनमें से कुछ किरदारों को और विस्तार दिया जाना चाहिए था।

वास्तविक लोकेशनों पर शूट किया जाना फिल्म को बल देता है। गीत-संगीत कहानी के प्रवाह में घुल-मिल जाते हैं। ‘ए’ सर्टिफिकेट होने के कारण बच्चों के मतलब की फिल्म नहीं है यह। उम्दा मनोरंजन और बढ़िया कहानी देखनी हो तो तुरंत मिलें इस डॉक्टर जी से।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-14 October, 2022 in theaters.

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: anju gauranubhuti kashyapAyushmann KhurranaDoctor GDoctor G reviewparesh pahujarakul preet singhsaurabh bharatsheeba chaddhashefali shahsumit saxenavishal vagh
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-सिनेमा की दीवानगी का उत्सव है ‘छेल्लो शो’

Next Post

रिव्यू-‘कांतारा’ के जंगल में है रहस्यमयी मनोरंजन

Related Posts

रिव्यू-‘चोर निकल के भागा’ नहीं, चल कर गया
CineYatra

रिव्यू-‘चोर निकल के भागा’ नहीं, चल कर गया

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’
CineYatra

रिव्यू-कहानी ‘कंजूस’ मनोरंजन ‘मक्खीचूस’

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’
CineYatra

वेब-रिव्यू : फिर ऊंची उड़ान भरते ‘रॉकेट बॉयज़ 2’

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?
CineYatra

वेब-रिव्यू : किस का पाप है ‘पॉप कौन’…?

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-दमदार नहीं है ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का केस

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-रंगीन चश्मा लगा कर देखिए ‘तू झूठी मैं मक्कार’

Next Post
रिव्यू-‘कांतारा’ के जंगल में है रहस्यमयी मनोरंजन

रिव्यू-‘कांतारा’ के जंगल में है रहस्यमयी मनोरंजन

Comments 6

  1. Mayank Agnihotri says:
    6 months ago

    फ़िल्म का रिव्यू पढ़कर इसे देखने की लालसा बढ़ी है। धन्यवाद सर

    Reply
    • CineYatra says:
      6 months ago

      शुक्रिया

      Reply
  2. Rishabh Sharma says:
    6 months ago

    आयुष्मान खुराना एक वर्स्टाइल अभिनेता है जो किस्म किस्म की भूमिकाओं में नजर आते हैं और दर्शक उनसे कुछ नयापन देखने को उम्मीद करते हैं डॉक्टर जी एक मनोरंजक फिल्म है, और इस तरह की कहानियों पर आधारित फिल्में आती हैं और चली जाती हैं हास्य एक ऐसा रस है जिस मे जरा सी चूक हुई नहीं कि सारा गुड गोबर इस फिल्म में इसका ध्यान रखा गया है शेफाली और शीबा ऐसी फिल्मों को अपने हुनर से बांधे रखा है रकुलप्रीत डॉक्टर के साथ साथ दर्शको को भी राहत देती है कुल मिलाकर वन टाइम वॉच बाकी दीपक सर ने सब कुछ बता ही दिया है!

    Reply
    • CineYatra says:
      6 months ago

      धन्यवाद

      Reply
  3. Shefali surbhi says:
    5 months ago

    डॉक्टर जी की बेहतरीन समीक्षा से दर्शकों की भीड़ बढ़ेगी, हमेशा की तरह दीपक दुआ सर ने निष्पक्षता से अपनी राय दर्शकों के समझ रखी है, हार्दिक बधाई सर🎉🎊

    Reply
    • CineYatra says:
      5 months ago

      धन्यवाद…

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.