• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-बिना घी की खिचड़ी है ‘बाज़ार’

Deepak Dua by Deepak Dua
2018/10/26
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-बिना घी की खिचड़ी है ‘बाज़ार’
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

इलाहाबाद के लौंडे को यह शहर छोटा लगता है, अपने पिता की ईमानदारी और वफादारी ओछी लगती है। उसे तो मुंबई जाना है, ऊंचा उड़ना है। अपने भगवान शकुन कोठारी की तरह पैसे कमाने हैं। मुंबई पहुंचने के छह ही महीने में वह शकुन का खास आदमी बन भी जाता है। लेकिन उसकी अंतरात्मा उसे शकुन की तरह गलत रास्ते पर चलने से रोक लेती है और वह अपने इस गुरु को ही सबक सिखाने में जुट जाता है।

इस कहानी को कागज़ पर पढ़िए, अच्छी लगती है। एक नौजवान जिसे अपना भगवान मानता है, जिसकी शागिर्दी में वह बड़ा आदमी बनना चाहता है, एक दिन उसी के खिलाफ हो जाता है। जो लड़की उसकी हमदर्द है, उसे उसके भगवान तक पहुंचाती है, वो उसकी नहीं, उसके गुरु की चेली निकलती है, वगैरह-वगैरह। लेकिन इस कहानी को जिस किस्म की स्क्रिप्ट में तब्दील किया गया है, वह न सिर्फ ढेर सारी कन्फ्यूज़न से भरी हुई है बल्कि उसमें भरपूर विरोधाभास भी हैं। लौंडे को बड़ा बनना है तो बने, लेकिन अपने बाप की ईमानदारी का मज़ाक उड़ाने के बाद उसे खुद ईमानदारी के कीड़े ने कब और कैसे काटा? शेयर बाज़ार की बारीकियां समझने वाला शख्स इस कदर भोला होगा कि धंधे चलाने के टेढ़े-बांके रास्ते भी नहीं जानता होगा? और अचानक से हृदय-परिवर्तन…? दुनिया शकुन कोठारी को फ्रॉड बताती है तो क्या यह बात इस लौंडे को नहीं पता? शकुन गरीबी से उठ कर आया लेकिन रोजाना एक घटिया रेस्टोरेंट में साठ रुपए की थाली खाने जाता है क्योंकि… बड़ा ही बचकाना तर्क दिया उसने फिल्म में, रहने दीजिए। पैसों के पीछे भागता है लेकिन रिश्तों की कद्र भी करता है हालांकि फिल्म ऐसा नहीं कहती। उसकी बीवी को उसके रास्ते से चिढ़ क्यों है, यह भी स्पष्ट नहीं है। स्क्रिप्ट और किरदारों का यही भटकाव इसे औसत से ऊपर नहीं उठने देता।

गौरव के. चावला के डायरेक्शन में वो दम नहीं है कि आप उनके काम की तारीफ करें। वैसे भी गौरव छह औसत किस्म की फिल्मों के सहायक निर्देशक रह चुके हैं तो उनके काम में एक स्थाई किस्म का औसतपन साफ झलकता है। सैफ अली खान के काम में दम दिखता है। राधिका आप्टे अब इस तरह के रोल इतनी बार कर चुकी हैं कि उन्हें देख कर कोई अचंभा नहीं होता। चित्रांगदा सिंह सिर्फ सजावटी लगीं। स्वर्गीय अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा अपनी इस पहली फिल्म में औसत ही लगे। फिल्म के संगीत में हर किस्म का फ्लेवर डाला गया है। जमील अहमद का लिखा और राहत फतेह अली खान का गाया ‘अधूरा लफ्ज़ हूं…’ सुकून देता है।

इस फिल्म के एक सीन में शकुन कोठारी अपनी पत्नी से कहता है कि तुम रईस की बेटी भला क्या जानो कि बिना घी की खिचड़ी कितनी बेस्वाद होती है। यह फिल्म भी वैसी ही है। दाल-चावल, मसाले तो हैं इसमें, बस उन्हें तर करने वाला वह घी ही नहीं है जो इसका स्वाद बढ़ाता।

अपनी रेटिंग–दो स्टार

Release Date-26 October, 2018

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: Baazaar ReviewBazaar reviewchitrangda singhgauravv k. chawlajamil ahmedmanish chaudharyradhika apterohan mehrasaif ali khanबाज़ार
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-‘बधाई हो’, बढ़िया फिल्म हुई है…!

Next Post

यात्रा : गुजरात में गरबा देख अचंभित हुए हम

Related Posts

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़
CineYatra

रिव्यू-जोगी का टाइमपास जुगाड़

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
CineYatra

रिव्यू-कांटों में राह बनाने को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’

रिव्यू-कम रसीले ‘कच्चे लिंबू’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-कम रसीले ‘कच्चे लिंबू’

रिव्यू-थोड़ा कच्चा थोड़ा पका ‘कटहल’
CineYatra

रिव्यू-थोड़ा कच्चा थोड़ा पका ‘कटहल’

रिव्यू-संयोग से उड़ान भरती ‘आईबी 71’
CineYatra

रिव्यू-संयोग से उड़ान भरती ‘आईबी 71’

रिव्यू-रोशन ख्वाबों की काली ताबीरें दिखाती ‘द केरल स्टोरी’
CineYatra

रिव्यू-रोशन ख्वाबों की काली ताबीरें दिखाती ‘द केरल स्टोरी’

Next Post
यात्रा : गुजरात में गरबा देख अचंभित हुए हम

यात्रा : गुजरात में गरबा देख अचंभित हुए हम

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.