• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

नसीरुद्दीन शाह की आवाज़ गूंजती है आगरा के किले में

CineYatra by CineYatra
2021/06/01
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

सूरज ढलने के बाद किसी किले में बैठ कर लाइट एंड साउंड शो के जरिए वहां के इतिहास से रूबरू होना मुझे हमेशा से भाता रहा है। आगरा के किले में रोज़ाना शाम होने वाले लाइट एंड साउंड शो के बारे में काफी सुना था। कई बार आगरा जाना हुआ लेकिन इस शो को देखने का वक्त नहीं निकल पाया। इस बार वहां गए तो पहले ही दिन सूरज ढलने से पहले हम लोग वहां पहुंच गए। सोचा, कुछ खा-पीकर अंदर चलेंगे। लेकिन किले के बाहर सिवाय एक गंदे-से ढाबे, दो-एक आइस्क्रीम, कोल्ड-ड्रिंक के ठेलों और एक गोलगप्पे वाले के, और कुछ भी नहीं था। पहले यहां कई ढाबे हुआ करते थे लेकिन अब प्रशासन ने उन्हें हटा दिया है। अब इस जगह पर यू.पी. टूरिज़्म या आगरा प्रशासन कोई कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट वगैरह भी तो बना सकता है। खैर…!

वहीं हमने एक कतार से खड़ी हरे रंग की कई साइकिलें देखीं। पता चला कि ये साइकिलें पर्यटकों को किराए पर दी जाती हैं लेकिन सिवाय इक्का-दुक्का विदेशी सैलानियों के इन्हें और कोई नहीं लेता है। सुन कर कोई अचरज नहीं हुआ।

यह लाइट एंड साउंड शो सूरज ढलने के आधा घंटे बाद पहले हिन्दी में और फिर अंग्रेज़ी में होता है। अलग-अलग मौसम में समय थोड़ा-बहुत आगे-पीछे होता रहता है। शो के लिए भारतीय दर्शकों से 70 रुपए, भारतीय छात्रों से 40 रुपए और विदेशी सैलानियों से 200 रुपए लिए जाते हैं। अंदर जाने से पहले बैग चैक होने ही थे। बैग में चिप्स, बिस्किट के इक्का-दुक्का पैकेट और पानी की बोतल पर सिक्योरिटी वाले अड़ गए। चिरौरी की, तब मानें। यानी, हम न तो अंदर-बाहर कुछ खाने-पीने को उपलब्ध कराएंगे, न आपको ले जाने देंगे। भई वाह…!

किले के भीतर पहुंचे तो एक बाग में लाल-पत्थर से बनी पक्की सीढ़ियों पर जाकर बैठ गए। अंधेरा होने के बाद यहीं पर शो दिखाया-सुनाया जाता है। लेकिन ये सीढ़ियां इतनी कम ऊंचाई की हैं कि इन पर आप सहज होकर नहीं बैठ सकते। उस शाम वहां दक्षिण भारत से लड़कियों का एक ग्रुप आया हुआ था जिनमें से कुछ लड़कियां गाने गा रही थीं। हमने उनका एक छोटा-सा वीडियो बनाया जिसे आप नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं।
आगरा के किले में गाना गाता दक्षिण भारतीय लड़कियों का ग्रुप-क्लिक करें

थोड़ी ही देर में सूरज की लालिमा पूरी तरह से गायब हो गई और अंधेरे के स्याह रंगों ने आसमान को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया। शो शुरू हो गया। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की असरदार आवाज़ में आगरे के इतिहास से रूबरू करवाता शो, कि कैसे यह किला कभी बादलगढ़ कहलाता था, कैसे मुगलों के आने के बाद इसकी अहमियत बढ़ी। अकबर, शाहजहां, औरंगज़ेब… वह पूरा इतिहास जिसे किताबों में पढ़ा था, आज पूरे नाटकीय अंदाज़ में सुनाई दे रहा था।


लेकिन कुछ ही मिनट बाद लगने लगा कि यह शो वैसा नहीं है, जैसे दूसरे लाइट एंड साउंड शो होते हैं। ग्वालियर के किले का शो मैंने देखा है। दिल्ली के लाल किले का बोरिंग किस्म का शो और दिल्ली के ही पुराने किले का उम्दा शो भी। लेकिन ऐसा अहसास पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल आगरा किले के इस शो की सबसे बड़ी कमी यह है कि यहां लाइट्स का काफी कम इस्तेमाल किया गया है जबकि किसी भी लाइट एंड साउंड शो की पहली खासियत उसकी लाइट्स होती हैं जो जगह-जगह और बार-बार जल-बुझ कर उस साउंड के असर को बढ़ाती हैं जो इतिहास के पन्नों को हमारे सामने पलट रहा होता है। अंधेरे में बैठ कर इक्का-दुक्का लाइट्स के साथ चल रहा यह शो जल्द ही बहुत सारे लोगों को बोर करने लगा और वे उठ-उठ कर जाने लगे। बैठने की असहज व्यवस्था भी ज़रूर एक बड़ी वजह रही होगी। किसी तरह से यह शो खत्म हुआ और हम भी पानी फिर चुकी अपनी उम्मीदों का पिटारा उठा कर वहां से चल पड़े। ज़ाहिर है, फिर कभी इस शो को न देखने की कसम खाते हुए।

Tags: नसीरुद्दीन शाह
ADVERTISEMENT
Previous Post

बेमकसद बेअसर ‘ओमेरटा’

Next Post

रूखी-सूखी ‘पाखी’

Related Posts

वेब-रिव्यू : मार्निंग शो वाले सिनेमा का सेलिब्रेशन ‘मरते दम तक’
CineYatra

वेब-रिव्यू : मार्निंग शो वाले सिनेमा का सेलिब्रेशन ‘मरते दम तक’

रिव्यू-मसालेदार मज़ा देता है ‘पठान’
CineYatra

रिव्यू-मसालेदार मज़ा देता है ‘पठान’

रिव्यू-क्रांति और भ्रांति के बीच फंसी ‘छतरीवाली’
CineYatra

रिव्यू-क्रांति और भ्रांति के बीच फंसी ‘छतरीवाली’

रिव्यू-बिना वर्दी वाले जवानों का ‘मिशन मजनू’
CineYatra

रिव्यू-बिना वर्दी वाले जवानों का ‘मिशन मजनू’

वेब-रिव्यू : उस मनहूस दिन के बाद का संघर्ष दिखाती ‘ट्रायल बाय फायर’
CineYatra

वेब-रिव्यू : उस मनहूस दिन के बाद का संघर्ष दिखाती ‘ट्रायल बाय फायर’

रिव्यू-इस हमाम में सब ‘कुत्ते’ हैं
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-इस हमाम में सब ‘कुत्ते’ हैं

Next Post

रूखी-सूखी ‘पाखी’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – [email protected]

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment.