• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-‘पटाखा’ फूटा मगर धीमे से

Deepak Dua by Deepak Dua
2018/09/29
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-‘पटाखा’ फूटा मगर धीमे से
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

–दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

अगर आप विशाल भारद्वाज की फिल्मों के फैन हैं तो आपने इस फिल्म का ट्रेलर जरूर देखा होगा। और अगर आपने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है तो आपको इंटरवल तक की फिल्म देखने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। जी हां, इंटरवल तक की फिल्म के सारे अहम दृश्य ट्रेलर में आ चुके हैं। आप चाहें तो इंटरवल तक एक अच्छी नींद ले सकते हैं। अब रही बात इंटरवल के बाद की। तो यह हिस्सा भी आपको तभी पसंद आएगा जब आपके अंदर विशाल भारद्वाज की फिल्मों के लिए मजनू-रांझा वाली दीवानगी हो। वरना इस दौरान भी आप सो सकते हैं। अब पैसे खर्च के थिएटर में सोने ही जाना है, तो आपकी मर्जी।

राजस्थान के एक गांव में दो बहनें हैं। बचपन से एक-दूसरे की दुश्मन। एक-दूसरे की शक्ल से भी नफरत करने वाली। बात-बात पर लड़ती-भिड़तीं। पिता की मर्जी से शादी करने की बजाय अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग निकलीं। पर दोनों प्रेमी निकले सगे भाई। इनका साथ यहां भी न छूटा। आगे क्या हुआ, यह बता देंगे तो फिल्म में जो थोड़ा-बहुत मजा है, वह भी नहीं आएगा।

राजस्थानी लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कथा ‘दो बहनें’ को विशाल भारद्वाज ने पूरी रंगत के साथ पर्दे पर उतारा है। लेकिन दिक्कत यह है कि छह पन्नों की यह कहानी कागज़ पर जितना असर छोड़ती है, दो सौ पन्नों की स्क्रिप्ट में तब्दील होने के बाद इसका वह असर बेहद हल्का और उथला होने लगता है। फिल्म का अंत आने तक भी यह साफ नहीं होता कि यह कहानी आखिर कहना क्या चाहती है। बस, एक हल्का-सा संदेश यह जरूर निकलता है कि आपसी रार-तकरार में लोग दूसरों की बातों में आकर किस तरह से अपना ही नुकसान कर लेते हैं। अंत में जिस तरह से इजरायल-फिलिस्तीन, उत्तर-दक्षिण कोरिया या भारत-पाकिस्तान की बात कही गई है, वह भी सिर्फ कहने भर की बात ही बन कर रह गई है। दृश्यों में दोहराव इसे सुस्त बनाता है और सवा दो घंटे की इसकी लंबाई अखरने लगती है।

लेकिन यह फिल्म अपने वास्तविक चित्रण के लिए देखे जाने लायक है। राजस्थान का गांव, कच्चे-पक्के मकान, रंग-बिरंगे कपड़े और उतने ही रंग-बिरंगे किरदार इसकी खासियत हैं। इस फिल्म के किरदार ही हैं जो इसके प्रति रोचकता बनाए रखते हैं। और इन किरदारों को निभाने के लिए चुने गए कलाकार भी कम असरदार नहीं रहे। बड़की राधिका मदान और छुटकी सान्या मल्होत्रा ने एक-दूसरे को जम कर टक्कर दी है। लेकिन असल मजमा तो लूटा है डिप्पर के रोल में सुनील ग्रोवर ने। सुनील उन अभागे कलाकारों में शामिल हैं जिनके भीतर टेलेंट का सागर है लेकिन फिल्म वाले उसमें से अभी लोटा भी नहीं भर पाए हैं। दोनों लड़कियों के पिता के रोल में विजय राज भी बेमिसाल रहे हैं। नमित दास, अभिषेक दुहान और सानंद वर्मा भी अपना काम बखूबी कर गए।

सैटअप, गैटअप, मेकअप, लोकेशन, कैमरा, कॉस्टयूम मिल कर फिल्म को यथार्थ के करीब ले जाते हैं। विशाल भारद्वाज ने फिल्म के लाउड मूड के मुताबिक बैकग्राउंड म्यूजिक भी खासा लाउड रखा है। गुलजार के गीतों और विशाल के संगीत की जुगलबंदी कुछ खास न उभर सकी। बस, रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान का गाया ‘बलमा…’ ही असरदार बन सका। किरदारों से स्थानीय बोली बुलवाने का प्रयास सराहनीय लगता है लेकिन यह बोली कभी राजस्थानी तो कभी ब्रज भाषा और कभी अचानक से हरियाणवी होने लगती है।

इस फिल्म में शुरू से अंत तक एक अलग किस्म का कॉमिक फ्लेवर भी है। इसे आप कॉमेडी नहीं कह सकते, लेकिन इसे देखते हुए आप मुस्कुराते रहेंगे। बस, अड़चन यही है कि यह मुस्कान फिल्म खत्म होते ही गायब हो जाती है। यह फिल्म आपको अपने साथ कुछ नहीं ले जाने देती-न हंसी, न संदेश। और यही इसकी सबसे बड़ी कमी है।

अपनी रेटिंग–ढाई स्टार

(यह रिव्यू 29 सितंबर, 2018 के हिन्दी दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित हो चुका है।) 

Release Date-28 September, 2018

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: abhishek duhancharan singh pathikgulzarnamit daspataakhaPataakha reviewpatakharadhika madanrekha bhardwajsaanand vermasanya malhotravijay raazvishal bhardwajपटाखा
ADVERTISEMENT
Previous Post

रेट्रो रिव्यू-हंसाती है, सिखाती है ‘ढ’

Next Post

रिव्यू-‘सुई धागा’ में सब बढ़िया है

Related Posts

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’
CineYatra

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’
CineYatra

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’
CineYatra

रिव्यू-चैनसुख और नैनसुख देती ‘हाउसफुल 5’

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’
CineYatra

रिव्यू-भव्यता से ठगती है ‘ठग लाइफ’

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…
CineYatra

रिव्यू-‘स्टोलन’ चैन चुराती है मगर…

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-सपनों के घोंसले में ख्वाहिशों की ‘चिड़िया’

Next Post
रिव्यू-‘सुई धागा’ में सब बढ़िया है

रिव्यू-‘सुई धागा’ में सब बढ़िया है

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment