-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)
अक्टूबर, 2023 में आई और बेहद सराही गई विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैस्सी वाली फिल्म ‘12वीं फेल’ को देख चुके दर्शकों को अगर यह बताया जाए कि यह फिल्म तो कभी बननी ही नहीं थी तो उन्हें कैसा लगेगा? आप को यह जान कर भी हैरानी हो सकती है कि इस फिल्म को इंडस्ट्री के पांच बड़े निर्देशकों ने यह कह कर ठुकरा दिया था कि भला यह भी कोई कहानी है, इसे कौन देखने आएगा? लेकिन यह फिल्म बनी और ऐसी बनी कि जिसने भी इसे देखा, इसकी तारीफ किए बिना न रह सका। इसी ‘12वीं फेल’ के न बन पाने और आखिर बन जाने के संघर्ष की कहानी दिखाती है ‘ज़ीरो से रीस्टार्ट’-कुछ इस अंदाज़ में कि आप फिर से प्रेरित होते हैं और आपका मन इसकी और विधु विनोद चोपड़ा की पूरी टीम की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता।
‘ज़ीरो से रीस्टार्ट’ असल में एक डॉक्यूमैंट्री नुमा फिल्म है जो ‘12वीं फेल’ के बनने की कहानी दिखाती है। कायदे से इसे ‘मेकिंग ऑफ 12वीं फेल’ होना चाहिए था। पहले इस किस्म की मेकिंग फिल्में अक्सर बना करती थीं जिन्हें निर्माता टी.वी. या इंटरनेट पर रिलीज किया करते थे। लेकिन इस तरह की ‘बिहाइंड द सीन’ किस्म की फिल्म को बड़े पर्दे पर बड़े पैमाने पर लाने का काम अपने यहां इक्का-दुक्का ही हुआ है। झट से तो सिर्फ ‘लगान’ की मेकिंग ‘चले चलो’ ही याद आती है जिसे आमिर खान के सहयोगी व मित्र सत्यजित भटकल ने बनाया था। सत्यजित ने उस मेकिंग पर एक किताब भी लिखी थी जिसका हिन्दी अनुवाद वरिष्ठ पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज ने ‘कैसे बनी लगान’ नाम से किया था। अब विधु की ‘12वीं फेल’ की मेकिंग पर बनी ‘ज़ीरो से रीस्टार्ट’ को उनके सहयोग जसकुंवर कोहली ने बनाया है।
‘ज़ीरो से रीस्टार्ट’ दिखाती है कि कैसे यह कहानी उपजी, कैसे इस पर बनी स्क्रिप्ट के पांच-दस नहीं बल्कि बीसियों ड्राफ्ट लिखे गए, कैसे जब कोई और राज़ी नहीं हुआ तो खुद विधु ने इसके निर्देशन का बीड़ा उठा लिया। उपयुक्त कलाकारों के चुनाव से लेकर सटीक लोकेशन की खोज के अलावा भीड़ में और भीड़ के साथ शूटिंग करने के संघर्ष जैसी ढेरों बातों पर बड़ी ही दिलचस्पी से बात करती यह फिल्म देखना एक मज़ेदार अनुभव है। किसी फिल्म के बनने के पीछे के जुनून और जज़्बे को दिखाने के अलावा यह फिल्म उन तमाम लोगों की मेहनत को भी सलाम करती है जो कभी सामने नहीं आ पाते लेकिन उनके साझा योगदान से ही सिनेमा बनता है, चलता है। देखिए इसे, बढ़िया है यह।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-13 December, 2024 in theaters
(दीपक दुआ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के साथ–साथ विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेब–पोर्टल, रेडियो, टी.वी. आदि पर सक्रिय दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं।)
बेढंगी औऱ बहुदेपन से अच्छा यह “ज़ीरो से रीस्टार्ट”देखना बेहद सुकून भरा लगा…. रिव्यु एक तरह से ज़िज्ञासा भी उत्पन्न करता है कि फ़िल्म को देखा जाए….. या न देखा जाए औऱ देखकर उसका आंकलन किया जाए… Thanks