-रश्मि जैन… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)
हॉलीवुड से आई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘ए फैमिली अफेयर’ (A Family Affair) कहानी एक 24 साल की चंचल और दिशाहीन लड़की ज़ारा फोर्ड के इर्दगिर्द घूमती है। एक बड़े फिल्म स्टार की असिस्टैंट की बोरियत भरी नौकरी छोड़ने के बाद वह उस दिन हैरान रह जाती है जब एक दिन वह स्टार उसके घर आता है और…! ज़ारा की ज़िंदगी यहां से एक मोड़ लेती है जब उसे अपनी मां से जुड़े एक राज़ का पता चलता है। सच जानने के बाद ज़िंदगी को एक अलग नज़रिए से देखने की कोशिश में उसकी दादी उसकी मदद करती है। ज़ारा, उसकी मां और उसकी दादी जैसे-जैसे अपने-अपने अतीत और वर्तमान से सामंजस्य बिठाती हैं, वे एक-दूसरे को समझने और माफ करने लगती हैं।
यह फिल्म (A Family Affair) सिर्फ एक रोमांटिक-कॉमेडी भर नहीं है बल्कि यह परिवार में एक-दूसरे को समझने, माफ करने और इससे भी बढ़ कर खुद को खोजने की कहानी भी है। फिल्म में हास्य और रोमांस के साथ-साथ गहरे भावनात्मक क्षण भी हैं जो दर्शकों को सोचने और महसूस करने पर मजबूर करते हैं। कहानी में नयापन न होने के बावजूद यह फिल्म हॉलीवुड की हल्की-फुल्की फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए मनोरंजन का पैकेज है। वैसे बता दें कि कुछ बोल्ड सीन के चलते नेटफ्लिक्स ने इसे 16 साल से बड़ी उम्र के दर्शकों के लिए सुझाया है।
इस फिल्म (A Family Affair) के निर्देशक रिचर्ड लाग्रावनीज़ रोमांटिक-कॉमेडी बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने कई जगहों पर अपनी प्रतिभा खुल कर दिखाई है। ज़ारा के रोल में जॉय किंग लुभाती हैं। ज़ारा की मां बनीं वरिष्ठ अदाकारा निकोल किडमैन ने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो अपने अतीत के घावों से जूझ रही है और अपने परिवार के साथ अपने संबंध सुधारने की कोशिश कर रही है। ज़ारा की दादी का चरित्र फिल्म के भावनात्मक पलों को गहराई देता है, खासकर जब वह अपनी बहू के साथ बातें करती है। स्टार क्रिस की भूमिका में ज़ेक एफ्रॉन भी जंचे हैं। क्रिस और ज़ारा के बीच की केमिस्ट्री फिल्म में ताज़गी और उत्साह भरती है। असल में ये दोनों ही फिल्म को इसके लाइट मूड में लेकर जाते हैं।
फिल्म (A Family Affair) की लोकेशन लुभावनी हैं। सिनेमैटोग्राफी ने प्राकृतिक सौंदर्य को खूबसूरती से कैद किया है जो कहानी की गर्माहट को और बढ़ाता है। फिल्म के साउंडट्रैक में क्लासिक हिट्स और समकालीन धुनों का संयोजन है जो फिल्म के रोमांटिक और भावनात्मक क्षणों को और भी खास बनाता है।
‘ए फैमिली अफेयर’ (A Family Affair) रोमांटिक-कॉमेडी के प्रशंसकों के साथ-साथ उन सभी दर्शकों के लिए भी एक आदर्श फिल्म है जो प्यार, परिवार और जीवन के उतार-चढ़ाव को देखना और महसूस करना चाहते हैं। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म अंग्रेज़ी के अलावा हिन्दी में भी मौजूद है।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-28 June, 2024 on Netflix
(रश्मि जैन लगभग 20 वर्ष से टी.वी. व फिल्मों के कंटैंट निर्माण में सक्रिय हैं। वह पीटीसी पंजाबी चैनल में वरिष्ठ कार्यकारी निर्माता हैं और सैंसर बोर्ड की सदस्य भी हैं)