-दीपक दुआ…
सुमित किसी पहाड़ी सुनसान इलाके से होकर गुज़र रहा है। रास्ते में एक लड़की उसस लिफ्ट मांगती है। कार में बैठे-बैठे वे दोनों एक-दूसरे को अपनी ज़िंदगी में हुआ कोई अनोखा किस्सा सुनाते हैं। उसके बाद…!
अमेज़न शॉपिंग ऐप पर ही मौजूद मिनी टी.वी. पर आई इस 16 मिनट की फिल्म ‘यात्री कृपया ध्यान दे’ में रहस्य, रोमांच और थ्रिल, सब है-भले ही हल्का, थोड़ा। फिल्म का अंत चौंकाता है। अभिनव की लिखी कहानी और निर्देशन अच्छा है। शहीर शेख का काम बढ़िया है। श्वेता बसु प्रसाद ने उम्दा एक्टिंग के अलावा ‘और भी कुछ’ सलीके से दिखाया है। मुफ्त में मिल रही इस फिल्म को देखा जा सकता है।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-24.02.2022
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिज़ाज से घुमक्कड़। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
👍
शुक्रिया सीमा…