-दीपक दुआ… (This review is featured in IMDb Critics Reviews)
मार्च, 2020 में आए ‘स्पेशल ऑप्स’ (Special Ops) के पहले सीज़न ने अपने प्रति जो दीवानगी हमारे दिलों में जगाई थी उसे नवंबर, 2021 में आई ‘स्पेशल ऑप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी’ ने डेढ़ गुना कर दिया था और तब से इस सीरिज़ के इंतज़ार में दर्शक पलकें बिछाए बैठे हैं। अब जियो हॉटस्टार पर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ (Special Ops 2) में जिस तरह से रोमांच का दोहरा जाल बिछाया गया है उसे देखते हुए लगता है कि यह चुनौती नीरज पांडेय, शिवम नायर और उनकी टीम के सामने भी रही होगी कि उन्हें इस बार दर्शकों की उम्मीदों के उस बड़े पहाड़ पर चढ़ना है जिसे खुद उन्होंने ही तैयार किया था। शायद यही कारण है कि इस सीज़न को लाने में इन लोगों ने काफी लंबा वक्त लिया। लेकिन देर आए और बहुत ही दुरुस्त आए वाले स्टाइल में यह सीरिज़ अपने स्तर को बरकरार रखते हुए दर्शकों को रोमांच और आनंद परोस पाने में पूरी तरह से कामयाब रही है।
(वेब-रिव्यू : रोमांच की पूरी खुराक ‘स्पेशल ऑप्स’ में)
‘स्पेशल ऑप्स 2’ (Special Ops 2) का ट्रेलर बताता है कि किसी दुश्मन ने भारत के सबसे बड़े ए.आई. वैज्ञानिक को किडनैप कर लिया है। क्या चाहता है वह दुश्मन, इसका जवाब भी ट्रेलर देता है कि उसे भारत के उन सब लोगों के डाटा में घुसना हैं जो अपने मोबाइल पर रोजाना पैसों का लेनदेन करते हैं। कौन है यह दुश्मन और किस के इशारों पर काम कर रहा है? क्या भारतीय खुफिया एजेंसी का सबसे काबिल अफसर हिम्मत सिंह समय रहते उसे रोक पाएगा? यदि हां, तो कैसे, किस तरह…?
असल में इस सीरिज़ की खासियत ही यह है कि यह ‘क्या हुआ’ को छुपाती नहीं हैं बल्कि ‘कैसे हुआ’ को दिखाती है। इसी ‘कैसे’ को देखने का रोमांच ही हमें इसके करीब ले जाता है। हमारा खुफिया तंत्र कैसे काम करता है, उसके फील्ड एजेंट कैसे विभिन्न देशों में ऑपरेट करते हैं, कैसे लगभग हर देश में खुफिया एजेंसियां अपने लोगों, हमदर्दों को खड़ा करती हैं, वक्त पड़ने पर दुश्मन माने जाने वाले देशों तक के एजेंटों से कैसे मदद ली जाती है, कैसे कंट्रोल रूम में बैठ कर योजनाएं बनाई जाती हैं, उन पर कैसे अमल किया जाता है, नेताओं को कैसे संभाला जाता है, कैसे हर वक्त दबाव में कई-कई काम करते हुए भी अपना और अपनों का ध्यान रखा जाता है, जैसे ढेरों पहलुओं को समेटे हुए इस सीरिज़ ‘स्पेशल ऑप्स 2’ (Special Ops 2) की कहानी ज़रा भी बिखरती नहीं है। इसे देखते हुए साफ महसूस होता है कि जितनी कसावट इसे लिखने में लगी होगी, उतनी ही इसे एडिट करने में भी। यही वजह है कि सात एपिसोड की यह सीरिज़ देखने बैठें तो बिना रुके देखने का मन करता है। वह क्या कहते हैं… बिंज वॉचिंग।
(वेब-रिव्यू : रोमांच डेढ़ गुना ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ में)
हालांकि इस बार भी तार्किक मन कहीं-कहीं सवाल उठाता है। खासतौर से आखिरी एपिसोड जिस ‘फिल्मी’ तरीके से निबटाया गया, वह अखरता है लेकिन पटकथा की कसावट और तेज़ रफ्तार वाला सटीक निर्देशन हमें कहीं भी सोचने-संभलने का मौका दिए बगैर बस अपने संग दौड़ाता चला जाता है।
हिम्मत सिंह के किरदार में के.के. मैनन को देख कर यह सवाल फिर मन में आता है कि क्या वह इसी किरदार के लिए जन्मे थे? इतना अद्भुत अभिनय, इतने नपे-तुले हावभाव कि उनसे नज़रें ही नहीं हटतीं। दिलीप ताहिल, विनय पाठक, गौतमी कपूर, काली प्रसाद मुखर्जी, परमीत सेठी, प्रकाश राज, सैयामी खेर, मेहर विज, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, तोता रॉय चौधरी, मुज़ामिल इब्राहिम और तमाम अन्य कलाकार भी पूरा सहयोग देते हैं। बेहद विश्वसनीय देसी-विदेशी लोकेशंस, बेहतरीन सैट्स, कमाल का कैमरा, शानदार स्टंट, बैकग्राउंड म्यूज़िक मिल कर इस सीरिज़ को बेहद ऊपर ले जाते हैं। संचार से जुड़े अतिआधुनिक करतब देख कर हैरानी होती है और यह सोच कर सिहरन भी कि यदि किसी सनकी के हाथ सचमुच पूरे देश के यू.पी.आई. यूज़र्स तक पहुंच गए तो क्या होगा…!
कुछ एक जगह तीखे सवाल पूछती यह सीरिज़ (Special Ops 2) उस विश्वास को भी फिर से कायम करती है कि चाहे कुछ भी हो जाए, कुछ पागल लोग हैं इस देश में जो देश पर, देश के लोगों पर आंच नहीं आने देंगे।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-18 July, 2025 on Jio Hotstar
(दीपक दुआ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के साथ–साथ विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेब–पोर्टल, रेडियो, टी.वी. आदि पर सक्रिय दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं।)
Wow…bat to sach hai is series ka intezar to tha…har din…har us series ke bad ki akhir ye kab ayega…aayega to kaisa aayega…???aapka review us intezar ko complete kar dia tarif karke…maza agya thank u🙏🏼
धन्यवाद
Good. Let see…
इस सीजन के इंतज़ार तो कब से था, और 100 टके की एक बात की इस सीरीज ने अपनी जीवंतता बनाये रखी जिस कारण 18 को सीरीज के आने के साथ इसको 1 शॉट में निपटा दिए।