• Home
  • Film Review
  • Book Review
  • Yatra
  • Yaden
  • Vividh
  • About Us
CineYatra
Advertisement
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
No Result
View All Result
CineYatra
No Result
View All Result
ADVERTISEMENT
Home फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-‘चिड़ियाखाना’ में हैं किशोर मन की अनुभूतियां

Deepak Dua by Deepak Dua
2023/06/02
in फिल्म/वेब रिव्यू
0
रिव्यू-‘चिड़ियाखाना’ में हैं किशोर मन की अनुभूतियां
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)

पहले कहानी जान लीजिए। हाल ही में अपनी मां के साथ मुंबई के एक निम्नवर्गीय इलाके में रहने बिहार से आया सूरज फुटबॉल का दीवाना है। लेकिन उसे न तो उसके सरकारी स्कूल के साथी खुल कर स्वीकार रहे हैं और न ही टीम का दबंग कैप्टन, बाबू। वैसे भी एक बड़े नेता की नज़र उनके इस मैदान पर है। स्कूल के प्रिंसीपल की दौड़-भाग से यह तय होता है कि अगर इस स्कूल के बच्चे एक नामी स्कूल की टीम को फुटबॉल में हरा दें तो यह मैदान बच सकता है। ज़ाहिर है कि मुकाबला तगड़ा है। उस तरफ चीते जैसे तेज़-तर्रार खिलाड़ी हैं तो इस तरफ किस्म-किस्म के जानवरों का चिड़ियाखाना।

निर्देशक मनीष तिवारी अपनी फिल्मों के दरम्यां लंबा फासला रखते आए हैं। 2007 में नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद को लेकर ‘दिल दोस्ती एट्सैट्रा’ देने के छह साल बाद उन्होंने 2013 में प्रतीक बब्बर वाली ‘इस्सक’ दी थी। अब करीब दस साल बाद आई उनकी यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने बनाई है। फिल्म उन्होंने और पद्मजा ठाकुर ने मिल कर लिखी है। किसी निचले या कमज़ोर वर्ग के लोगों की अपने से ऊंचे या साधन संपन्न वर्ग पर विजय प्राप्त करने की ‘अंडरडॉग’ कहानियां पूरे विश्व में पसंद की जाती हैं। अपने यहां भी ऐसी बहुतेरी फिल्में बनी हैं। फिर किसी जगह को बचाने की खातिर कुछ कमज़ोर समझे जाने वाले लोगों के जुट कर जूझने की कहानी भी कोई नई नहीं है। ऐसे में यह फिल्म अगर देखे जाने लायक बनती है तो बड़ा कारण है इसका ट्रीटमैंट जो इसे अधिकांश समय यथार्थ से जोड़े रखता है।

(रिव्यू-भाएगा नमक ‘इस्सक’ का)

इस कहानी की यही खासियत है कि यह जिस माहौल में घटित होती है वहां की विशेषताओं और किरदारों को नहीं छोड़ती। चाहे मुंबई का निम्नवर्गीय इलाका हो, सरकारी स्कूल का माहौल, नेताओं की दबंगई, छुटभैये गुडों की हरकतें या फिर बड़े स्कूल के बच्चों का बर्ताव, कुछ भी ‘फिल्मी’ नहीं लगता। दूसरे प्रदेश से आकर महानगरों में बसने वालों के साथ होने वाले सौतेले व्यवहार और उन्हें धीरे-धीरे अपनाने की शहरी प्रवृति पर भी यह बात करती है। हां, कुछ खास नया न दे पाने की कमी भी इसमें झलकती है और बीच-बीच में बैकग्राउंड से आता नैरेशन भी इस ओर इशारा करता है कि लेखक अपनी कल्पनाओं को ऊंचा नहीं उड़ा पाया। संवाद कहीं हल्के तो कहीं बहुत अच्छे हैं। सूरज को अपने आसपास के लोगों में किस्म-किस्म के जानवरों की झलक दिखती है, इस बात को थोड़ा और खुल कर समझाया जाना चाहिए था। सूरज और उसकी मां की बैक-स्टोरी भी थोड़ी और गाढ़ी होनी चाहिए थी। स्क्रिप्ट को थोड़ा और निखारा जाता तो ये कमियां दूर हो सकती थीं।

अपने अतरंगी किरदारों के लिए भी यह फिल्म दर्शनीय हो उठती है। इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों का अभिनय असरदार है। ऋत्विक सहोर को ‘फरारी की सवारी’ और ‘दंगल’ में देखा जा चुका है। वह सूरज की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाते हैं। राजेश्वरी सचदेव, प्रशांत नारायण, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, नागेश भोंसले, अवनीत कौर और दो सीन में आए रवि किशन जंचते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक कई जगह दृश्यों के असर को चरम पर ले जाता है। लोकेशन और कैमरा मिल कर फिल्म को यथार्थ रूप देते हैं।

बस्ती के बच्चों का मिल कर एक नामी स्कूल से भिड़ना और जी-जान लगा देना प्रेरणादायक है। साथ ही किशोर उम्र की हरकतों और अनुभूतियों को भी यह फिल्म प्रभावी तरीके से महसूस करवा पाने में कामयाब रही है।

(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

Release Date-02 June, 2023 in theaters

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

Tags: aanjjan srivastavavneet kaurchidiakhanachidiakhana reviewgovind namdeogovind namdevmanish tiwarynagesh bhoslenfdcprashant narayananrajeshwari sachdevravi kishanritvik sahore
ADVERTISEMENT
Previous Post

रिव्यू-कुछ हट कर लगती ‘फायर इन द माउनटेंस’

Next Post

रिव्यू-‘ज़रा हटके’ एंटरटेंनिंग ‘ज़रा बचके’ बोरिंग

Related Posts

रिव्यू : मस्त पवन-सी है ‘मैट्रो… इन दिनों’
CineYatra

रिव्यू : मस्त पवन-सी है ‘मैट्रो… इन दिनों’

रिव्यू-‘कालीधर’ के साथ मनोरंजन ‘लापता’
CineYatra

रिव्यू-‘कालीधर’ के साथ मनोरंजन ‘लापता’

रिव्यू-’शैतान’ से ’मां’ की औसत भिड़ंत
CineYatra

रिव्यू-’शैतान’ से ’मां’ की औसत भिड़ंत

वेब-रिव्यू : रंगीले परजातंतर की रंग-बिरंगी ‘पंचायत’
CineYatra

वेब-रिव्यू : रंगीले परजातंतर की रंग-बिरंगी ‘पंचायत’

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’
CineYatra

रिव्यू-मन में उजाला करते ‘सितारे ज़मीन पर’

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’
फिल्म/वेब रिव्यू

रिव्यू-खोदा पहाड़ निकला ‘डिटेक्टिव शेरदिल’

Next Post
रिव्यू-‘ज़रा हटके’ एंटरटेंनिंग ‘ज़रा बचके’ बोरिंग

रिव्यू-‘ज़रा हटके’ एंटरटेंनिंग ‘ज़रा बचके’ बोरिंग

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में
संपर्क – dua3792@yahoo.com

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment

No Result
View All Result
  • होम
  • फिल्म/वेब रिव्यू
  • बुक-रिव्यू
  • यात्रा
  • यादें
  • विविध
  • हमारे बारे में

© 2021 CineYatra - Design & Developed By Beat of Life Entertainment