-दीपक दुआ…
कोरोना के लगातार घटते केसों और दिल्ली के सुधरते हालात ने सिनेमाघर मालिकों में फिर से जोश भर दिया है। लंबे समय से बंद पड़े कई थिएटर खुल चुके हैं। दिल्ली के रोहिणी में पिछले लगभग दो साल से बंद लोकप्रिय सिनेमाघर ‘जी 3 एस’ फिर से खुल गया है। 4 फरवरी, 2022 को फिर से खोल दिए गए इस सिनेमा में अभी ‘पुष्पा-द राइज़’ और ‘स्पाइडर मैन-नो वे होम’ दिखाई जा रही हैं। आने वाले हफ्तों में रिलीज़ होने वाली तमाम नई फिल्में यहां प्रदर्शित होंगी।
‘जी 3 एस’ के एम.डी. सतीश गर्ग बताते हैं कि थिएटर के तीनों ऑडिटोरियम की तमाम सीटें नई लगाई गई हैं। साथ ही थिएटर की लॉबी, वाशरूम आदि में भी सारा काम नए सिरे से कराया गया है। खास बात यह भी है कि इस थिएटर के 3 नंबर ऑडिटोरियम को बिल्कुल नए सिरे से तैयार किया गया है जिसमें अब रैक्लाइनर और सोफा सीटें भी उपलब्ध होंगी। सतीश गर्ग बताते हैं कि ‘जी 3 एस’ सिनेमा फैमिली ऑडियंस में खासा लोकप्रिय है क्योंकि एक तो यहां पहुंचना बहुत आसान है और दूसरे इसमें टिकटों के रेट बहुत वाजिब हैं। मात्र 110 से 350 रुपए के बीच में सारी टिकटें उपलब्ध हैं। फिर यहां खाने-पीने की भी बहुत सुविधाएं हैं जिससे परिवार सहित फिल्में देखने वालों की जेब पर बोझ नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि ‘जी 3 एस’ सिनेमा में अब बहुत जल्द दो नए ऑडिटोरियम भी खुलने वाले हैं जिसके बाद यहां स्क्रीन की संख्या बढ़ कर पांच हो जाएगी। सतीश गर्ग के मुताबिक सुरक्षा के तमाम उपाय इस थिएटर में किए गए हैं ताकि दर्शक यहां सुरक्षित माहौल में सिनेमा का आनंद ले सकें।