अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों और ओटीटी पर राज करने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में अपनी आने वाली सीरिज़ ’स्पाइक’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री रसिका की यह सीरिज़ उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें वह एक वॉलीबॉल कोच की भूमिका में दिखाई देंगी। अपनी भूमिका के लिए नए कौशल सीखने को लेकर रोमांचित रसिका ने ’स्पाइक’ की शूटिंग शुरू करने से पहले मुंबई में तीन महीने तक वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लिया है। उनके लिए एक और सबसे रोमांचक बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों के बीच उनके शेड्यूल की शूटिंग हो रही है।
रसिका का कहना है, ‘जैसे-जैसे हम शूटिंग खत्म करने के करीब आ रहे है, मैं यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह कहानी किस प्रकार रूप में सामने आएगी।’
रसिका दुग्गल को दर्शक जल्द ही ’दिल्ली क्राइम सीज़न 2’, ‘लॉर्ड कर्ज़न की हवेली’ आदि में भी देखेंगे।
-सिनेयात्रा