-दीपक दुआ…
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा स्वर्गीय प्रिया तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनके पति और निर्माता-निर्देशक करण राज़दान ने घोषणा की कि 1985 में दूरदर्शन पर आए बासु चटर्जी निर्देशित बेहद लोकप्रिय धारावाहिक ‘रजनी’ का दूसरा भाग ‘रजनी 2.0’ नवंबर महीने में दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। यह शो 3 नवंबर से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से 8.30 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।
जहां मूल सीरियल में दिवंगत प्रिया तेंदुलकर ने समाज की अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होने वाली सशक्त महिला रजनी का किरदार निभाया था, वहीं अब ‘रजनी 2.0’ में उनकी बेटी गुड्डू (अदाकारा आराधना शर्मा) दर्शकों से मुखातिब होगी। गुड्डू अब बड़ी हो चुकी है और बिल्कुल अपनी मां की तरह बेबाक, निर्भीक और न्यायप्रिय है, इसलिए लोग उसे प्यार से ‘रजनी 2.0’ बुलाते हैं।
करण राज़दान का कहना है, “रजनी का किरदार कोई निभा नहीं सकता, लेकिन उसकी आत्मा और सोच अब उसकी बेटी में जीवित रहेगी। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शक जिस प्यार और सम्मान से प्रिया जी की रजनी को देखते थे, वही स्नेह अब रजनी की बेटी को भी देंगे।”
खास बात यह है कि ‘रजनी 2.0’ 10 नवंबर से वेव्स प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दर्शक इसे डिज़िटल रूप में भी देख सकेंगे।
(दीपक दुआ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के साथ–साथ विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेब–पोर्टल, रेडियो, टी.वी. आदि पर सक्रिय दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं।)