वैसे तो बहुत सारे फिल्मी सितारे और फिल्मकार सिनेमा के नाम पर पर्दे पर गोबर ही करते हैं लेकिन अब सचमुच बड़े पर्दे पर गोबर होगा जिसे अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और सबल शेखावत लेकर आएंगे। दरअसल ‘गोबर’ नाम है उस कॉमेडी फिल्म का जिसे अजय देवगन और सिद्धार्थ रॉय कपूर मिल कर बना रहे हैं। प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्ममेकर सबल शेखावत इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे। यह फिल्म सबल ने संबित मिश्रा के साथ मिल कर लिखी है। 1990 के दशक के समय में भारत के हिन्दी भाषी इलाके की यह व्यंग्यात्मक कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है जिसमें एक पशु-प्रेमी पशु चिकित्सक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए एक इंसान की हास्यास्पद बहादुरी की यात्रा पर आधारित कॉमेडी होगी।
अजय देवगन कहते हैं कि ‘गोबर’ की कहानी बहुत ही अनोखी, अद्भुत, मज़ेदार और मनोरंजक है। मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करेगी। हम चाहते हैं कि दर्शक हंसें, आराम करें, थोड़ा सोचें और साथ ही साथ आनंद भी लें। फिल्म के लेखक-निर्देशक सबल शेखावत कहते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को 90 के दशक के दिनों और छोटे शहर में रहने वाले लोगों के सरल जीवन की ओर ले जाएगी। फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है।