-दीपक दुआ… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)
तमिलनाडु के लुभावने हिल-स्टेशन कोडाइकनाल में स्थित हैं खूबसूरत मगर डरावनी गुना केव्स। पहले इन गुफाओं का नाम डेविल्स किचन यानी शैतान की रसोई था। बताते हैं कि यहां यदि कोई अंदर गिर गया तो वह धरती में सैंकड़ों फुट नीचे चला जाता है और फिर उसकी लाश तक नहीं मिलती। 1991 में आई कमल हासन वाली तमिल फिल्म ‘गुना’ की यहां हुई शूटिंग के बाद इन गुफाओं को ‘गुना केव्स’ का नाम मिला। उसके बाद यहां पर्यटकों की आवक बढ़ने लगी और 16 लोग इन गुफाओं में गिर कर लापता हुए जिनमें से एक केंद्रीय मंत्री का भतीजा भी था। इनमें से किसी का भी शव तक नहीं मिला। 2006 में केरल के मंजुम्मल कस्बे के कुछ युवक यहां घूमने आए थे। मौज-मस्ती करते हुए उनमें से एक युवक इस गुफा में लगभग 120 फुट नीचे गिर गया। लेकिन उसके दोस्तों ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से उसे जीवित बाहर निकाला। यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) उसी हादसे और उस दौरान दिखाए उनके जीवट को दिखाती है।
फर्स्ट हॉफ में यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) हमें इन लड़कों की आपसी कैमिस्ट्री का अहसास कराते हुए गुना केव्स तक ले जाती है। उसके बाद वहां हादसा होने और उससे निबटने का जो अनुभव यह फिल्म हमें कराती है वह अद्भुत है। इसे देखते हुए दर्शक कभी सहम उठता है, कभी रोमांचित होता है, कभी निराश होता है तो अंत में आशा से भर उठता है। अंत में आकर आंखें भिगोती यह फिल्म तीन बातें स्पष्ट करती है। पहली यह कि पर्यटन-स्थलों पर ज़िम्मेदार टूरिस्ट बनिए, इतनी मस्ती भी मत कीजिए कि अपनी या किसी दूसरे की जान पर बन आए। दूसरी यह कि यदि कोई परेशानी आ ही जाए तो ठंडे दिमाग से उसका हल खोजिए, बहाने खोजने वाले तो बहुत मिल जाएंगे। और तीसरी यह कि सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों को मुश्किल समय में अधिक संवेदनशील, अधिक व्यावहारिक और अधिक ज़िम्मेदार होना चाहिए।
अपनी लिखाई के अलावा यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) अपने कसे हुए निर्देशन, अपने अतिविश्वसनीय सैट्स, बेहद प्रभावशाली सिनेमैटोग्राफी और सभी कलाकारों की बेहद विश्वसनीय एक्टिंग के लिए भी दर्शनीय है। इस किस्म की सरवाइवल फिल्मों की कतार में सबसे आगे खड़ी आती है यह फिल्म।
मूल रूप से मलयालम में बनी यह फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) 22 फरवरी, 2024 को थिएटरों में रिलीज़ होने के बाद न सिर्फ दो सौ करोड़ का कलैक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी बल्कि इसने अब तक की सबसे बड़ी हिट मलयालम फिल्म ‘2018’ का रिकार्ड भी तोड़ा। अब यह फिल्म हिन्दी समेत कई भाषाओं में डिज़्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
‘मंजुम्मल बॉयज़’ (Manjummel Boys) अभी तक न देखी हो तो ज़रूर देखिए। देखिए कि सिनेमा किस तरह से आपको रोमांचित कर सकता है, भावुक कर सकता है, डरा सकता है और आंखें भिगो सकता है। उम्मीदों के साथ-साथ सिनेमा की ताकत का भी अहसास कराती है यह फिल्म।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-22 February, 2024 in theaters. Available on Disney+Hotstar.
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
एक साफसुथरी…. छवि…. औऱ.. पारिवारिक…. सफल मूवी है…..