-दीपक दुआ…
इफ्फी (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह) के मुख्य आयोजन स्थल आइनॉक्स थिएटर पर जब भी कोई फिल्मी हस्ती, जूरी सदस्य आदि आते हैं तो रेड-कार्पेट पर उनका स्वागत गोआ के स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत बजा कर किया जाता है। कई फिल्मी हस्तियां तो इन कलाकारों के साथ थिरकने भी लगती हैं। इसके अतिरिक्त यहां समय-समय पर विभिन्न राज्यों के लोक व शास्त्रीय नृत्य भी पारंगत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। ताज सिडाडे होटल में हुई इस फिल्म समारोह की ओपनिंग पार्टी में भी बहुत सारे कलाकारों ने अपनी कलाओं से मेहमानों को लुभाया था।