-रश्मि जैन… (This Review is featured in IMDb Critics Reviews)
‘बेवर्ली हिल्स कॉप-एक्सल एफ’ एक अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन मार्क मोलॉय ने किया है। फिल्म विल बील, टॉम गोर्मिकन और केविन एट्टन ने लिखी है। फिल्म की कहानी एक्सल फोले (एडी मर्फी) के इर्द-गिर्द घूमती है। पुलिस में काम करने वाला एक्सल फोले बेवर्ली हिल्स वापस आया है। लेकिन इस बार कारण व्यक्तिगत है। उसकी बेटी जेन (टेलर पेज), जिसे वह लंबे समय से नहीं मिला है, गलत लोगों के साथ जुड़ गई है और अब उसे बचाने की जरूरत है। एक्सल को अपनी बेटी को बचाने के साथ-साथ उन खलनायकों से भी निबटना है जो बेवर्ली हिल्स में एक बड़ी साजिश रच रहे हैं।
‘बेवर्ली हिल्स कॉप’ सीरिज की इस फिल्म में एडी मर्फी, जज रेनहोल्ड, जॉन एश्टन, पॉल रेसर और ब्रोंसन पिंचोट ने इस सीरिज की पिछली फिल्मों की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। एडी मर्फी की कॉमिक टाइमिंग और करिश्माई व्यक्तित्व ने फिल्म को मजेदार बनाया है। जेन के किरदार में टेलर पेज ने भी अच्छा काम किया है, हालांकि उनकी केमिस्ट्री एडी मर्फी के साथ थोड़ी अस्वाभाविक लगती है। फिल्म के अन्य किरदारों ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन मुख्य आकर्षण मर्फी का प्रदर्शन ही है।
फिल्म में एक्सल और जेन के बीच के रिश्तों को दिखाने का प्रयास किया गया है, जो कहानी को एक भावनात्मक गहराई देता है। हालांकि, यह कहानी कई जगहों पर साधारण लगती है, लेकिन एडी मर्फी के शानदार अभिनय ने इसे काफी हद तक संभाल लिया । पिता-पुत्री की यह जोड़ी, हालांकि क्लिच है, लेकिन उनके बीच के संवाद और भावनात्मक दृश्यों ने कहानी में एक गहरी परत जोड़ दी है।
फिल्म में एक्शन दृश्यों की कोई कमी नहीं है। फिल्म के एक्शन सीन कल्पनाशील हैं। कुछ दृश्यों में निर्देशन और प्रदर्शन की कमी महसूस होती है, जिससे वे उतने प्रभावी नहीं बन पाते। कुछ सीन तो बेहद रोमांचक हैं, लेकिन कुछ सीन उतने प्रभावी नहीं हैं। एक्शन सीन्स में थोड़ी और मेहनत की जरूरत थी ताकि यह दर्शकों को पूरी तरह से बांध सके।
संगीत फिल्म का एक मजबूत पक्ष है। पुराने हिट गानों के साथ-साथ नए गानों का मिश्रण दर्शकों को बांधे रखता है। कुल मिला कर यह फिल्म एक मिश्रित अनुभव देती है। यह फिल्म आपको पूरी तरह से निराश नहीं करेगी, लेकिन यह आपके दिल में कोई गहरी छाप भी नहीं छोड़ेगी। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी व अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि यह कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर के इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)
Release Date-03 July, 2024 on Netflix
(रश्मि जैन लगभग 20 वर्ष से टी.वी. व फिल्मों के कंटैंट निर्माण में सक्रिय हैं। वह पीटीसी पंजाबी चैनल में वरिष्ठ कार्यकारी निर्माता हैं और सैंसर बोर्ड की सदस्य भी हैं)